झारखंड : वाहन चेकिंग अभियान के दौरान रांची पुलिस को बड़ी सफलता, 70 गोली, नक्सली वर्दी बरामद
रांची। राजधानी रांची में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक बैग से 70 पीस गोली बरामद किया है। नामकुम थाना की पुलिस ने नामकुम थाना क्षेत्र स्थित रिंग रोड के सरवल के पास एक बैग से 70 पीस गोली और वर्दी बरामद किया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा को गुप्त सूचना मिली थी कि रांची में बड़े पैमाने पर कारतूस और हाथियार की सप्लाई होनी है। इसे लेकर पूरे जिले में वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई
एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा के निर्देश पर पूरे जिले में वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान एक बाइक पर सवार होकर दो युवक जा रहे थे। दोनों युवकों का पुलिस ने पूछा किया। इसी दौरान दोनों युवक बाइक से बैग फेंक दिया और फरार हो गया। पुलिस ने जब बैग की तलाशी ली तो उसने गोली और वर्दी बरामद हुआ। बताया जा रहा है कि यह गोली पीएलएफआई संगठन का है। पुलिस बाइक सवार दोनों युवकों की तलाश में जुटी हुई है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button