अभी बहुत कुछ हासिल करना चाहती हूं : कियारा आडवाणी
नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री कियारा आडवाणी को फिल्म उद्योग में कदम रखे महज 6 साल हुए हैं, उन्होंने एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी, कबीर सिंह, गुड न्यूज और डिजिटल प्लेटफार्म पर रिलीज सीरीज लस्ट स्टोरीज में काम करके लोगों के दिल में एक अलग जगह बनाई है। अभिनेत्री का कहना है कि अभी जीवन में उन्हें बहुत कुछ हासिल करना बाकी है। कियारा हालिया रिलीज फिल्म ‘इंदु की जवानी’ में दिखाई दे रही हैं।
इतने कम समय में इतना कुछ हासिल कर लेने के बारे में पूछे जाने पर कियारा ने न्यूज़ एजेन्सी को बताया, “मैं निश्चित रूप से यह नहीं कह सकती, क्योंकि मुझे लगता है कि बहुत कुछ है जिसे मैं हासिल करना चाहती हूं। ऐसे और भी कई निर्देशक हैं जिनके साथ मैं काम करना चाहती हूं। मेरे पास उन लोगों की सूची है, जिनके साथ मैं काम करना चाहती हूं।”
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button