पीएम मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए फिक्की की 93वीं वार्षिक आम बैठक का किया उद्घाटन
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए फिक्की की 93वीं वार्षिक आम बैठक का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ‘प्रेरित भारत’ बनाने में उद्योग जगत की भूमिका पर अपने विचार और दष्टिकोण साझा करेंगे। पीएम मोदी ने इसे लेकर एक ट्वीट भी किया था। जिसमें उन्होंने कहा था, ‘फिक्सी के 93वें वार्षिक सम्मेलन को संबोधित करते हुए खुशी हो रही है। भारतीय अर्थव्यवस्था से संबंधित कई तरह के विषयों और कैसे भारत के विकास से गरीबों के साथ-साथ हाशिए पर रहने वाले लोगों को भी लाभ हो रहा है, इसपर बात करेंगे।’
वह इस आम बैठक (आन्यूयल जनरल मीटिंग) का उद्घाटन वर्चुअल तरीके से करेंगे और इसी के जरिए बैठक को संबोधित भी करेंगे। बैठक का आयोजन 11, 12 और 14 दिसंबर को हो रहा है। जिसका थीम ‘प्रेरित भारत’ है। इस आयोजन में प्रधानमंत्री के अलावा अन्य कई मंत्री, अधिकारी, उद्योग जगत से जुड़े लोग, राजनयिक, अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञ और अन्य प्रमुख उद्योगपति शामिल हो रहे हैं। यह सम्मेलन कोरोना वायरस से अर्थव्यवस्था पर पड़ रहे प्रभाव, सरकार द्वारा किए जा रहे सुधार और भारतीय अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने हेतु हितधारकों का मार्ग प्रशस्त करेगा।
इस बड़े सम्मेलन में दुनियाभर के करीब 10 हजार से अधिक प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं। इस वार्षिक आम बैठक में इस बार वक्ताओं की सूची में सत्या नडेला (मुख्य कार्यकारी अधिकारी, माइक्रोसॉफ्ट), टाटा समूह के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन और कैडिला हेल्थकेयर के चेयरमैन पंकज पटेल सहित अन्य कई बड़े भारतीय कारोबारियों के नाम शामिल हैं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button