रोहित शर्मा ने पास किया फिटनेस टेस्ट, आस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने को तैयार
नई दिल्ली। रोहित शर्मा ने बेंगलुरू स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है और वह अब आस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने को तैयार हैं। रोहित को आईपीएल में मांसपेशियों में खिंचाव की शिकायत हुई थी। ऐसा पता चला है कि उन्होंने शुक्रवार को फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है और वह इस सप्ताह के अंत में आस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो सकते हैं। इस संबंध में हालांकि बीसीसीआई ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।
ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, 32 साल के रोहित मुंबई से दुबई तक चार्टर फ्लाइट लेंगे और वहां से 13 दिसंबर को सिडनी के लिए रवाना होंगे। वह चार मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी दो मैचों में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे।
सिडनी पहुंचने के बाद रोहित को 14 दिन के अनिवार्य क्वांरटीन पर जाना होगा। शुरुआत में रोहित को आस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं चुने जाने के बाद बीसीसीआई ने बाद में उन्हें टीम में शामिल करने की बात कही थी।
भारतीय कप्तान विराट कोहली 17 दिसंबर से एडिलेड ओवल मैदान पर शुरू हो रहे पहले टेस्ट मैच के बाद अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए स्वदेश वापस लौट लेंगे। उनके जाने के बाद रोहित के आने से टीम को मजबूती मिलेगी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button