![](https://thechangenews.com/r3e/uploads/2020/12/kota-copy-780x470.jpg)
राजस्थान: कोटा के सरकारी अस्पताल में आठ घंटे में नौ नवजातों की मौत
जयपुर। राजस्थान के कोटा के जेके लोन अस्पताल में गुरुवार को आठ घंटे के भीतर कुल नौ नवजातों की मौत हो गई। सभी बच्चों की उम्र एक से सात दिन के बीच थी। पिछले साल के अंत में भी इसी अस्पताल में 35 दिन में 100 से अधिक बच्चों की मौत हो गई थी। गुरुवार को नवजातों की मौत की सूचना मिलने के बाद जिलाधिकारी अस्पताल पहुंचे। उन्होंने तत्काल अतिरिक्त चिकित्सक व नर्सिग स्टाफ की तैनाती के आदेश दिए।
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने भी इस मामले में विस्तृत रिपोर्ट देने के आदेश दिए। अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक एस.सी. दुलारा ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि अस्पताल में इलाज के लिए आए नौ नवजातों की गुरुवार को मौत हो गई। इनमें से तीन बच्चों को मृत हालत में अस्पताल लाया गया और उनके परिजनों को तुरंत इस संबंध में सूचित किया गया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button