
NHRCCB राष्ट्रीय अध्य्क्ष डॉ रणधीर कुमार ने दी अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस की शुभकामनाएं !
राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो के राष्ट्रीय अध्य्क्ष डॉ रणधीर कुमार ने समस्त भारतवासियों को अंतराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस अनेकों शुभकामनाएं दिया ! डॉ रणधीर ने कहा कि मनुष्य के जन्म से लेकर मृत्यु पर उन्हें कई अधिकार प्राप्त है और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए संयुक्त राष्ट्र ने मानवाधिकार आयोग की स्थापना विश्व के कई देशों में की ! भारत मे भी 1993 में मानवाधिकार आयोग की स्थापना हुई जिसका मुख्य उद्देश्य मानवाधिकार की रक्षा करना है!
संयुक्त राष्ट्र संघ के सार्वभौमिक घोषणा पत्र में उल्लेखित उन 30 मानव अधिकारों से भी भारतीय संस्कृति में वसुधेव कुटुंबकम सर्वे भवंतु सुखेनः की परिकल्पना सर्वोच्च है।
पिछले कुछ दिनों से दुनिया के अलग-अलग देशो में मानव अधिकारों के उल्लंघन के बढ़ते मामलों ने पूरी दुनिया को इनके की प्रासंगिकता और संयुक्त राष्ट्र की भूमिका पर सवालिया निशान लगा दिया है। दुनिया के साथ ही भारत में भी इस साल कई बार मानवअधिकारों का खुलेआम मखौल बनाया गया है। इसलिए मौजूदा समय मे मनवाधिकार की रक्षा करना सभी के लिए चैलेंज का विषय बन गया है!
मानवाधिकार की रक्षा तभी हो पाएगी जब आप मानवाधिकार के बारे में विस्तृत जानकारी रखेंगे औऱ उसका प्रचार प्रसार समाज के अंतिम व्यक्ति तक सही तरीके से हो सके साथ ही साथ मानवीय कर्तव्यों का निर्वहन कर सके!
मानवीय कर्तव्य का यातार्थ साफ शब्दों में यह है कि हमे संस्कार युक्त होते हुए संवेदनशील होंना होगा साथ ही साथ अपने कर्तव्य का निर्वहन बखूबी से करने की जरूरत है ! असल मानवाधिकार की रक्षा तभी संभव हो सकेगी जब हम सभी के बीच सर्वे भवंतु सुखिनः की भावना का प्रसार हो और अंतर्मन से संवेदनशील हो कर कर्तव्यों का निर्वहन करें !
डॉ रणधीर ने यह भी कहा कि हमारी संस्था एन एच आर सी सी बी आज देश के लगभग 25 राज्यों में मानवाधिकार के रक्षा प्रचार प्रसार हेतु कार्यरत हैं !संस्था के हजारों सदस्यों के बेह्तर प्रयास से लाखों लोगो को उनके अधिकारों की जानकारी प्राप्त हुई है एवं लाखों वंचितों शोषितों के अधिकारों के लिये सदैव तत्पर है !डॉ रणधीर कुमार ने देश के लगभग सभी राज्यों में कार्यरत एन एच आर सी सी बी पदाधिकारीयो एवं सदस्यों को मानवाधिकार दिवस की विशेष बधाई दिए हैं !
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button