
पहले टी-20 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 11 रन से हराया, सीरीज में बनाई 1-0 से बढ़त
कैनबरा। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने कैनबरा के मनुका ओवल में शुक्रवार को खेले जाने वाली 3 मैचों की सीरीज के पहले टी-20 मैच में टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आंमंत्रित किया है। भारत की ओर से बाएं हाथ के पेसर टी नटराजन इस मैच के जरिए अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का डेब्यू कर रहे हैं। नटराजन ने इससे पहले तीसरे वनडे में अपने वनडे करियर की शुरुआत की थी।
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 3 मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 से पराजित किया था। मनुका ओवल की पिच से स्पिनरों और तेज गेंदबाजों दोनों को मदद मिलने की उम्मीद है। तीसरे वनडे में मिली जीत ने भारतीय टीम के लिए टॉनिक का काम किया है।
दूसरी ओर वनडे सीरीज जीतकर ऑस्ट्रेलिया के हौसले बुलंद हैं। स्टार बल्लेबाज डेविड वॉर्नर हालांकि चोट के कारण बाहर हैं। अब देखना यह है कि कप्तान एरोन फिंच के साथ मार्नस लाबुशेन उतरते हैं या कोई और।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button