
झारखंड: चतरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, पांच लाख का ईनामी नक्सली किया आत्मसमर्पण
चतरा। टीपीसी नक्सलियों के विरूद्ध पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली। पुलिस के लिए सिरदर्द बना इनामी सब जोनल कमांडर उदेश गंझू ने अमेरिकन मेड सेमि रायफल व 150 राउंड कारतूस के साथ आत्मसमर्पण कर दिया। नक्सली नक्सली उदेश गंजू के ऊपर पुलिस ने पांच लाख के ईनाम इनाम रखा था। सरकार की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर मुख्यधारा में शामिल होने का फैसला लिया। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी रिश्ता झा, सीआरपीएफ 190 बटालियन केेेे कमांडेंट पवन वासन व अभियान एएसपी निगम प्रसाद के समक्ष आत्मसमर्पण किया। एसपी ने समर्पण नीति के तहत पांच लाख का चेक सौंपा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button