झोथरी क्षेत्र के अति संवेदनशील मतदान केंद्रों का चुनाव पर्यवेक्षक ने लिया जायजा ।
दक्ष शाह/ ब्यूरो प्रमुख उदयपुर डिवीजन
झोथरी । झोथरी पंचायत समिति में तीसरे चरण के तहत 1 दिसम्बर 2020 को मतदान होना है । चुनाव पूर्व सोमवार को चुनाव पर्यवेक्षक आब्जर्वर सुपोंग शशि ने अति संवेदनशील मतदान केंद्रों का जायजा लिया उन्होंने झोथरी पंचायत समिति क्षेत्र के गेन्जी, साँसरपुर , मंडेला उपली, भिण्डा, झोथरी, पडली गुजेश्वर मतदान केंद्र का जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिए । इस दौरान बीडीओ झोथरी अमराराम पटेल, आर ओ , बीएलओ सहित कार्मिक मौजूद थे
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button