राज्य विकास परिषद के सदस्य बनाये गए बगोदर विधायक विनोद कु०सिंह
The Change News Bureau :
राज्य विकास परिषद (State Development Council ) में 16 सदस्यों को विधानसभा अध्यक्ष रबिन्द्र नाथ महतो ने मनोनयन के बाद उपसचिव किरण सुमन बखला द्वारा पत्रांक संख्या 1 स्थापना 2020/2038 दिनांक 11 नवम्बर 2020 के तहत सम्बंधित विभाग को पत्र भेज दिया गया है।विधायक विनोद कु०सिंह के मनोनयन के बाद लोगो मे हर्ष का माहौल है।
राज्य विकास परिषद में विनोद कु०सिंह के अलावा अन्य विधायक प्रदीप यादव,लोबिन हेम्ब्रम,पूर्णिमा नीरज सिंह,अनंत कुमार ओझा,रणधीर कु०सिंह,उमाशंकर अकेला,नीरा यादव,लंबोदर महतो,किशुन दास,सोना राम किस्कू,सहित अन्य सदस्यों को मनोनीत किया गया है।
राज्य विकास परिषद द्वारा राज्य में जन सामान्य को उपलब्ध सेवाओ और मौजूदा संसाधनों की स्थिति का आकलन,दीर्घकालिक विकास के लिए योजनाएं तैयार करना,पंचवर्षीय एवं वार्षिक कार्य योजना समेत आवश्यक कार्य के लिए सलाह देना,गरीबी उन्मूलन,कृषि,सिंचाई,लघु कुटीर उद्दोग,कौशल विकास,वन विकास,सम्पूर्ण स्वच्छता आदि विशेष क्षेत्र के कार्य होंगे! राज्य विकास परिषद के अध्य्क्ष मुख्यमंत्री होते हैं !
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button