
तसर रेशम आधारित रोजगार के सृजन में केंद्रीय रेशम बोर्ड-केन्द्रीय तसर अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान, राँची अप्रतिम योगदान : राज्यपाल
ब्यूरो रिपोर्ट झारखंड/उमेश सिन्हा : दिनांक 20.03.2025 को मुख्य-अतिथि के रूप में श्री संतोष कुमार गंगवार माननीय राज्यपाल झारखण्ड ने ‘भारत में तसर रेशम उद्योग की समावेशी विकास पर राष्ट्रीय संगोष्ठी’ का उद्घाटन किया। माननीय राज्यपाल महोदय ने कहा कि तसर रेशम आधारित रोजगार के सृजन में केंद्रीय रेशम बोर्ड-केन्द्रीय तसर अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान, राँची अप्रतिम योगदान है । यह आयोजन जैव-विविधता बोर्ड झारखण्ड के संयुक्त तत्वाधान किया गया. संस्थान के निदेशक डॉ.एन.बी.चौधरी महामहिम राज्यपाल, झारखण्ड एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों का स्वागत किया एवं संस्थान की शोध एवं विस्तार गतिविधियों के बारे में विस्तार से बताया । विशिष्ट-अतिथि श्री संजीव कुमार, भा.व.से., प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं सदस्य सचिव, जैव विविधता बोर्ड, झारखण्ड ने तसर रेशम के क्षेत्र में जैव-विविधता संरक्षण की महती आवश्यकता का उल्लेख किया एवं इस दिशा में किये गए प्रयाशों की चर्चा किया एवं कहा कि कहा कि जैव-विविधता एवं तसर समन्वित रूप में आगे बढ़ेगें. डॉ.अजीत कुमार सिन्हा, कुलपति, राँची विश्वविद्यालय, राँची, डॉ.अजीत कुमार सिन्हा, कुलपति ने कहा कि तसर संस्थान से हमें बहुत दिनों से लगाव रहा है और हमने लाखों ग्रामीण आदिवासी एवं महिलाओं को इस रोजगार से जोड़ा है । इस कार्यक्रम में डॉ.कार्तिक नियोग, निदेशक, केरेबो-केन्द्रीय मुगा एरी अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान, लादोइगढ़ डॉ.ज्योत्सना तिर्की, निदेशक (सेवानिवृत्त), केन्द्रीय रेशम बोर्ड, डा. निरंजन कुमार पूर्व वैज्ञानिक डी.ने भी प्रतिभाग किया । इस कार्यक्रम में वन विभाग के वरिष्ट अधिकारी गण एवं डीऍफ़ओ ने अपने विचार व्यक्त किया. डा डीएम पाण्डेय बीआईटी मेसरा रांची, डा भूपेंद्र सिंह बीएचयू वाराणसी, डा श्रुति बीएचयू वाराणसी ने भी कार्यक्रम में विचार व्यक्त किया. कार्यक्रम का संचालन डॉ.जयप्रकाश पाण्डेय, वैज्ञानिक-डी ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ.कर्मवीर जेना, वैज्ञानिक-डी ने दिया । इस संगोष्ठी में देश के कई राज्यों के वैज्ञानिक एवं प्रगतिशील कृषकों ने सहभागिता किया एवं तसर रेशम उत्पादन के लिए विशेषज्ञों द्वारा बताए गए तकनीकियों से लाभान्वित हुए । साथ ही तीन तसर कृषकों को पुरस्कृत किया गया एवं वरिष्ट पत्रकार श्री केशव भगत को भी सम्मानित किया गया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button