
नमन इंटरनेशनल स्कूल रेम्बा में गणतंत्र दिवस पर समारोह आयोजित ।
राज्य रिपोर्ट झारखंड/उमेश सिन्हा, राँची: सुदूरवर्ती इलाके मे शिक्षा की ज्योति जलाने हेतु कार्यरत संस्थान नमन इंटरनेशनल फाउंडेशन फॉर एजुकेशन एंड सोशल रिसर्च द्वारा संचालित नमन इंटरनेशनल स्कूल रेम्बा में 76वाँ गणतंत्र दिवस समारोह बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों द्वारा देश-भक्ति मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। मुख्य अतिथि प्रसिद्ध शिक्षाविद,सेवानिवृत प्रधानाध्यक , टी के एन के उच्च विद्यालय जनता जरीडीह सह संस्था के संरक्षक श्री दिनेश्वर वर्मा ने ध्वजारोहण किया।
मुख्य अतिथि ने संबोधित करते हुए बच्चों को देश प्रेम कि भावना एवं संविधान के अर्थ को बताया। 26 जनवरी 1950 को देश का संविधान लागू किया गया था। उसी उपलक्ष्य में भारत देश के प्रत्येक नागरिक द्वारा गणतंत्र दिवस को बड़े उत्साह और उमंग के साथ मनाया जाता है।हम सभी देशवासियों को भारत का नागरिक होने का गर्व है। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक श्री दीनदयाल प्रसाद , दिनेश्वर वर्मा कॉलेज ऑफ हॉयर एंड वोकेशनल एजुकेशन के सह – समन्वयक श्री विक्रम सिन्हा, प्रभारी प्रिंसिपल श्रीमती प्रियंका मुर्मू , अभिभावकगण , शिक्षक ,गैर शिक्षक कर्मियों एवं बच्चों की उपस्थिति रही।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button