अनिल केसरी पर जानलेवा हमला करने वाला अपराधी विक्रम शर्मा को किया गया गिरफ्तार : पुलिस अधीक्षक

राज्य रिपोर्ट/उमेश सिन्हा :रामगढ़ ,5 जनवरी को कुज्जू ट्रांसपोर्ट नगर में कुख्यात अपराधकर्मी राहुल दुबे के द्वारा रंगदारी वसुलने एवं व्यवसाईयों के बीच खौफ एवं दहशत का माहौल बनाने के उद्देश्य से अपने गिरोह के अपराधकर्मीयों के द्वारा कोयला व्यवसाई अनिल कुमार केशरी पर जानलेवा हमला कर गोली मारने की घटना को अंजाम दिया गया था। इस घटना के संबंध में माण्डू (कुज्जू) थाना काण्ड सं0-08/25, दिनांक-06.01.25, धारा-126 (2)/109/ 118(2)/119(1)/111/333/308(4)/61(2)/3 (5) बी०एन०एस० एवं 25(6)/25 (8)/27(2) आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है।

जानलेवा हमले की घटना घटने के बाद तेज तर्रार पुलिस कप्तान अजय कुमार जिस स्थान पर अनिल केसरी को हत्या करने के ख्याल से गोली मारी गई थी, उसे स्थान का पुलिस कप्तान अजय कुमार ने घटनास्थल का जायजा लिया और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रामगढ़ परमेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में अंचल निरीक्षक मांडू सुरेश लिंडा एवं कुजू आप थाना प्रभारी मोहम्मद नौशाद के नेतृत्व में पुलिस दल के साथ एक टीम का गठन किया गया,।

प्राप्त निर्देश के आलोक में काण्ड का त्वरित गति से अनुसंधान के क्रम में यह पाया गया है कि घटना के दिन विक्रम कुमार शर्मा उर्फ नेपाली उर्फ टुटुल, पिता-श्री योगेश्वर शर्मा, ग्राम-बाजार टांड़ कुज्जू, थाना-माण्डू (कुज्जू), जिला-रामगढ़ के द्वारा घटना के दिन कुख्यात अपराधकर्मी जयशंकर दुबे उर्फ राहुल दुबे गिरोह के दो अपराधकर्मियों को कोयला व्यवसायी अनिल कुमार केशरी के ऑफिस का रेकी कराने तथा ऑफिस दिखाने एवं अनिल कुमार केशरी पर गोली चलवाने में सक्रिय रूप से सहयोग किया गया। काण्ड अनुसंधान के दौरान विक्रम कुमार शर्मा का कुख्यात अपराधकर्मी एवं इस काण्ड के प्राथमिकी अभियुक्त जय शंकर दुबे उर्फ राहुल दुबे तथा उसके गिरोह के इस घटना में शामील अपराधकर्मियों को सहयोग करने में सक्रिय भूमिका रही है। अनुसंधान में उपलब्ध ठोस साक्ष्य के आधार पर इस काण्ड में शामील पाये गये अपराधकर्मी विक्रम कुमार शर्मा को गिरफ्तार किया गया है। अन्य अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है तथा अनुसंधान जारी है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम-पता

1. विक्रम कुमार शर्मा उर्फ नेपाली उर्फ टुटुल, उम्र करीब 25 वर्ष, पिता-श्री योगेश्वर शर्मा, ग्राम-बाजार टांड़ कुज्जू, थाना-माण्डू (कुज्जू), जिला-रामगढ़।

जप्त सामान की विवरणी

1. अभियुक्त का मोबाईल फोन।

विक्रम कुमार शर्मा उर्फ नेपाली का अपराधिक इतिहास :-

1. माण्डू थाना (कुज्जू ओ०पी०) काण्ड सं0-47/24, धारा-376 भा०द०वि० एवं 4/8 पोक्सो एक्ट ।

छापामारी टीम में शामिल पदाधिकारी/कर्मी

1. श्री परमेश्वर प्रसाद, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, रामगढ़।

2. श्री सुरेश लिण्डा, अंचल निरीक्षक माण्डू, रामगढ़।

3. मो० नौशाद ओ०पी० प्रभारी, कुज्जू रामगढ़।

4. दीपक कुमार ओ०पी० प्रभारी, वेस्ट बोकारो ओ०पी०, रामगढ़।

5. राम प्रवेश पासवान, प्रभारी माण्डू रामगढ़।

6. पु०अ०नि० दिगम्बर पाण्डेय, प्रभारी डी०सी०बी० शाखा ।

7. पु०अ०नि० आशिष कुमार गौतम, कुज्जू ओ०पी० ।

8. पु०अ०नि० मनिष कुमार सिंह, कुज्जू ओ०पी०

9. सशस्त्र बल कुजू ओ०पी० ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



जवाब जरूर दे 

सरकार के नये यातायात नियमों से आप क्या है ? जवाब जरूर दे ,

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275
.