राँची विश्वविद्यालय में दो वर्षीय पार्ट टाइम एग्जीक्यूटिव एमबीए हेतु नामांकन फार्म उपलब्ध I
रांची :राँची विश्वविद्यालय ,कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा के अथक प्रयास ,संकल्प, मार्गदर्शन एवं कुशल नेतृत्व में विश्वविद्यालय में दो वर्षीय एग्जीक्यूटिव एमबीए (पार्ट टाइम) कोर्स के सत्र 2024-26 के लिये नामांकन फार्म उपलब्ध हो गया है ,जो 13 – 27 जून तक मिलेगा। वहीं नामांकन के लिये चयनित उम्मीदवारों की सूची जुलाई के दूसरे सप्ताह में जारी की जायेगी। विश्वविद्यालय की ओर से इस कोर्स के बारे में विस्तार से सारी जानकारियां दी गयीं। जो इस प्रकार हैं :
* इस कोर्स में 60 सीटें हैं यह कोर्स दो वर्ष में चार सेमेस्टर में यह कोर्स पूरा होगा।
* कोर्स सीबीसीएस (च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम) के आधार पर संचालित होगा।
* इसमें प्रवेश के लिये किसी भी आवेदक को नामांकन के समय तक अपने क्षेत्र में तीन साल तक फुलटाइम कार्य का अनुभव होना आवश्यक है।
* आवेदक का किसी भी संकाय से ऑनर्स या सभी विषयों से 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक होना आवश्यक होगा। वहीं झारखंड के आवेदकों में एसटी/एससी के लिये जाति , आवासीय एवं आय प्रमाण प्रस्तुत करने पर अंकों में पांच प्रतिशत की छूट होगी।
•इस कोर्स में फी प्रति समेस्टर 50000रू. /- रखे गये हैं।
•आवेदक को नामांकन के समय अपने विभाग से नो ऑब्जेक्ट सर्टिफिकेट प्रस्तुत करना होगा, तभी इस कोर्स में नामांकन ले सकेंगे।
•आवेदक के सभी अकादमिक प्रमाण पत्र राज्य सा केंद्र सरकार द्वारा मान्यताप्राप्त बोर्ड, कॉलेज, संस्थान तथा विश्वविद्यालय से होने चाहिये। अगर कोई आवेदक अपने प्रमाणपत्रो को राज्य या केंद्र के मान्यताप्राप्त शैक्षणिक प्रमाणपत्रों के समकक्ष बताता है तो यह आवेदक की जिम्मेवारी होगी कि वह प्रमाण के लिये स्वयं सभी आवश्यक कागजातों को उपलब्ध कराये। साथ ही ओपन युनिवर्सिटी या दुरस्थ शिक्षा के माध्यम से प्राप्त प्रमाणपत्र डिस्टेंस एजुकेशन काउंसिल से मान्यता प्राप्त होने चाहिये, अन्यथा उन्हें स्वीकार नहीं किया जायेगा।
नामांकन के प्रावधान इस प्रकार हैं :
इस 2-वर्षीय एग्जीक्यूटिव एमबीए कोर्स में प्रवेश CAT/ XAT / CMAT /MAT / ATMA पिछले शैक्षणिक रिकॉर्ड, संबंधित कार्य अनुभव और व्यक्तिगत साक्षात्कार में प्रदर्शन के आधार पर होगा।
संस्थान समय-समय पर अकादमिक परिषद की अनुमति से सिलेबस और परीक्षाओं के शिड्यूल को संशोधित कर सकता है। इस दो वर्षीय एक्सक्युटीव एमबीए कोर्स का उद्देश्य पेशेवरों और अनुभवी नौकरी पेशा लोगों को अपने प्रबंधकीय कौशल को और सुधारना, रचनात्मक बनाने का अवसर उपलब्ध कराना है।
विस्तृत जानकारी हेतु राँची विश्वविधालय की वेबसाइट www.ranchiuniversity.ac.in विजित करें ।
माननीय कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा ने इस कोर्स के सफल संचालन हेतु विशेष दिशा निर्देश एवं शुभकामनाएं दिया है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button