एन आई एस रेम्बा के बच्चो के खंडोली का किया भ्रमण।
ब्यूरो रिपोर्ट झारखंड
रेम्बा : नमन इंटरनेशनल स्कूल रेम्बा के द्वारा शनिवार को गिरिडीह का प्रसिद्ध दर्शनीय स्थल खंडोली में पिकनिक का अयोजन किया जिसमे विद्यालय के बच्चो ने जमकर मस्ती किया एवं खंडोली डैम का भ्रमण किया। पिकनिक के दौरान बच्चो में अलग उत्साह थी कोई डांस, कोई खेल कूद एवं अन्य गतिविधियों में आनंद ले रहे थे । भोजन के उपरांत बच्चों ने खंडोली के फ्लावर गार्डन से रूबरू हुए एवं किड्स गार्डन में खूब मस्ती किया। खंडोली डैम में अवस्थित वाटर सप्लाई यूनिट के बारे में भी शिक्षको ने बच्चो को बताया एवं इस डैम की महत्ता बताई। बड़े -बड़े बच्चों ने खंडोली जलाशय में नौका विहार भी किया एवं आनंद लिया । इस पिकनिक ने सफल आयोजन में विद्यालय के को- ऑर्डिनेटर श्री संदीप कुमार, प्रभारी प्रधानाध्यापक श्री अशोक वर्मा, वरीय शिक्षक सुश्री कात्यानी शर्मा, श्री राजकुमार वर्मा, सुश्री सुजाता कुमारी एवं अन्य कर्मियों का बहुमूल्य योगदान रहा । विद्यालय के निदेशक श्री दीनदयाल प्रसाद ने कहा कि ऐसे आयोजन से बच्चों में काफी कुछ सीखने का मौका मिलता है । शिक्षा के साथ साथ ऐसे शैक्षणिक यात्रा का आयोजन लगातार किया जाएगा ताकि बच्चों में नई ऊर्जा का संचार होते रहे । नमन इंटरनेशनल स्कूल हमेशा बच्चो को बेहतर शिक्षा के साथ- साथ सभी महत्वपूर्ण गतिविधियां में दक्ष बनाना है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button