बैहर जिला बनाओ संघर्ष समिति की आवश्यक बैठक 2 सितम्बर को।
बैहर जिला बनाओ संघर्ष समिति की बैठक 02 सितम्बर दिन शनिवार को दोपहर 12 बजे से बैहर के गोंडवाना कॉम्प्लेक्स में आयोजित की गई है। इस बैठक में बैहर, बिरसा परसवाड़ा, उकवा, भंडेरी, मोहगांव दमोह, सालेटेकरी, सोनगुड्डा सरेखा, गढ़ी, पाण्डुतला, कुमादेही,आदि ग्रामों से जन प्रतिनिधि किसान व्यापारी गणमान्य नागरिक बैठक में उपस्तिथ रहेगें। इस सम्बंध में बैहर परसवाडा क्षेत्र के विधायक एवं पूर्व विधायकों से बात हो चुकी है। क्षेत्र के सारे जनप्रतिनिधियों को ग्रुप के माध्यम से सूचना दी जा चुकी है। इस सम्बंध में जानकारी देते हुवे बैहर जिला बनाओ संघर्ष समिति के संयोजक सूरज ब्रम्हे ने कहा कि 25 से 30 वर्षों से बैहर को जिला बनाने की मांग क्षेत्र वासियों के द्वारा सरकार से की जा रही है। मध्यप्रदेश सरकार ने बैहर से भी छोटी से छोटी तहसील को जिला बनाया जा रहा है किन्तु बैहर आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र होने के कारण सरकार बैहर को जिला नहीं बना रही है। ऐसा लगता है कि मध्यप्रदेश सरकार की मंशा आदिवासी क्षेत्र के विकास की नही है। सरकार में बैठे लोग हमेशा बैहर को जिला बनाने का वादा कर वादा खिलाफी की जाती है। इस बार बैहर क्षेत्र वासी मिलकर सरकार से अपना हक लेने सकत्रित होना पड़ेगा। जिस दिन बैहर बिरसा और परसवाड़ा क्षेत्र के सारे जनप्रतिनिधि क्षेत्र की जनता दलगत राजनीति से ऊपर उठकर बैहर क्षेत्र के विकास और क्षेत्र की आने वाली पीढ़ी के करेगा ।
उज्जवल भविष्य के बारे में सोचकर एक साथ हो जायेंगें उस दिन सरकार को बैहर को जिला बनाने की घोषणा करनी पड़ेगी। श्री ब्रम्हे ने क्षेत्र वासियों से अपील की है कि हम सब बैहर क्षेत्र के विकास और क्षेत्र की जनता के हित मे एक हो जायें। क्योंकि राजनीति तो जिन्दगी भर करना है। हम विधायक बन जाये, हम सांसद बन जायें हम मंत्री बन जायें लेकिन यदि हम अपने क्षेत्र के लिए एवं क्षेत्र की जनता के हित मे कोई अच्छा काम नही कर पाए तो किस काम का हमारा विधायक बनना और किस काम का हमारा सांसद बनना क्षेत्र की जनता यदि किसी को विधायक या सांसद चुनती है तो उससे काफी उम्मीद लगा कर रखती है कि हमारा नेता हमारे क्षेत्र के विकास के लिए अच्छा काम
2 सितम्बर को बैहर के गोंडवाना कॉम्प्लेक्स में पहुँचेगें हजारों लोग …. बैहर को जिला बनाने की बनेगी रणनीति…… .लिए जायेगें ठोस निर्णय ….. सूरज ब्रम्हे – संयोजक बैहर जिला बनाओ संघर्ष समिति।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button