जिला क्षय उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत ’’टीबी मुक्त पंचायत
कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी निर्देशन में जिला क्षय उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत ’’टीबी मुक्त पंचायत’’ हेतु पंचायत विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के समन्वय के साथ बैठक सह कार्यशाला का आयोजन जिला पंचायत जांजगीर के सभाकक्ष में आहूत की गई। बैठक सह कार्यशाला में पंचायत को टीबी मुक्त घोषित करने के लिए उठाए जाने महत्वपूर्ण कदम के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई इसके लिए हमें हर ब्लाक पंचायत, ग्राम पंचायत स्तर पर बैठक आयोजित कर टीबी के लक्षणों के आधार पे संदेहास्पद पाए गए मरीजों का जांच, उपचार, पोषण आहार, डीबीटी आदि बिंदुओ के आधार पर जिले के समस्त पंचायतों में कार्य योजना बनाकर टीबी मुक्त पंचायत किया जाना है।
टीबी मुक्त पंचायत के लिए प्रति हजार जनसंख्या पर 30 या उससे अधिक लोगों का जांच, प्रति हजार जनसंख्या पर एक से कम टीबी का मरीज, टीबी मरीजों का उपचार के सफलता का प्रतिशत, टीबी मरीजों का यूडीएसटी, निक्षय पोषण योजना (डीबीटी) का लाभ एवं टीबी मरीज के लिए नि-क्षय मित्र इन शर्तों को पूर्ण करने वाले पंचायत द्वारा दावा अपने ब्लाक के जनपद पंचायत में प्रेषित किया जावेगा। जनपद पंचायत के द्वारा जिला में प्रेषित किया जावेगा जिसे जिला स्तरीय टीम के द्वारा परीक्षण एवं सत्यापन कर कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला स्वास्थ्य समिति को प्रेषित किया जावेगा पश्चात् उपरोक्त वर्णित शर्तों के आधार पर सत्यापन उपरांत चयनित ग्राम पंचायतों को प्रमाण पत्र के साथ महात्मा गांधी की एक प्रतिमा द्वारा ’’टीबी मुक्त ग्राम पंचायत’’ को सम्मानित किया जावेगा। प्रतिमा का रंग प्रथम वर्ष के लिए कांस्य, द्वितीय वर्ष के लिए रजत एवं लगातार तृतीय वर्ष के लिए स्वर्ण रंग का दिया जावेगा। उक्त प्रमाण पत्र एक वर्ष की वैधता के साथ प्रदाय किया जावेगा।
कार्यशाला में जिला पंचायत के उपाध्यक्ष श्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह, उप संचालक श्री अभिमन्यु साहू, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. स्वाती वंदना सिंह सिसोदिया, डीटीओं डॉ. पी.एस. बैस, डीपीएम श्री उत्कर्ष तिवारी, जिला पंचायत स्वास्थ्य समिति के सभापति श्रीमती कुसुम कमल किशोर साव, जनपद पंचायत बलौदा अध्यक्ष श्रीमती नम्रता कन्हैया राठौर, जनपद पंचायत पामगढ़ अध्यक्ष राजकुमार पटेल, जनपद पंचायत सीईओ पामगढ़ आकांक्षा पांडेय, जनपद पंचायत नवागढ़ से श्यामलाल कंवर, बीएमओ बम्हनीडीह डॉ. आजम्बर सिंह, बीपीएम सुरेश जायसवाल, बीएमओ अकलतरा डॉ. महेन्द्र सोनी, बीपीएम पार्थ प्रताप सिंह, बीएमओ बलौदा डॉ. यू. के. तिवारी, बीपीएम नवागढ़ विजयशंकर निर्मलकर, बीपीएम पामगढ़ अमित शुक्ला, ग्राम पंचायत स्तर से सरपंच एवं सचिव सहित स्वास्थ्य विभाग एवं जिला पंचायत के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button