स्वर्गीय गणेश पटले जी की चतुर्थ पूर्णतिथि पर मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ तहसील इकाई बिरसा एवं कोमी एकता मंच मलांजखण्ड के बैनर तले बैगा भागुल ग्राम मछुरदा में किया कम्बल और खाद्यान किट का वितरण।
स्वर्गीय गणेश पटले जी की चतुर्थ पूर्णतिथि पर मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ तहसील इकाई बिरसा एवं कोमी एकता मंच मलांजखण्ड के बैनर टेल स्वर्गीय गणेश पटले जी के सुपुत्र श्री शशांक पटले द्वारा बैगा भागुल ग्राम मछुरदा में किया कम्बल और खाद्यान किट का वितरण।
श्री शशांक पटले ने स्थानिये पत्रकारों से चर्चा में बताया की आज मेरे पिता स्वर्गीय गणेश पटले की चतुर्थ पूर्णतिथि पर जैसा की हमारे संघ मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ एवं कोमी एकता मंच मलांजखण्ड के द्वारा वर्ष भर कोई न कोई सामाजिक एवं मानवहित में कई कार्यक्रम किये जाते रहे है। इसी कड़ी में आज पिताजी की चतुर्थ पूर्णतिथि पर हम सब मिलकर ग्राम मछुरधा आये हुए थे और यहाँ हमने कम्बल और राशन किट का वितरण बैगा जनजाति के लोगो को किया। साथ ही पत्रकारों ने बैगा जनजाति के लोगो से जीवन यापन में आ रही कठिनाइयों पर चर्चा कर जल्द उसके निराकरण का भरोसा भी दलाया।
उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप शशांक पटले,रविराज बिसेन,मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ विकासखंड बिरसा के अध्यक्ष संतोष बिसेन ,देवदत्त महानंदा ,संतोष धनेश्वर ,चित्रसेन राहंगडाले,निकेत झा, अभिषेक सोनकर एवं कोमी एकता मंच के अध्यक्ष कादर अली एवं समीर खान मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
वीडियो देखे …………………………
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button