गोंडवाना स्टुडेंट यूनियन ने मांग की है कि मणिपुर को बर्खास्त किया और राष्ट्रपति शासन लगाया जायें।
मणिपुर घटना को लेकर गोंडवाना स्टुडेंट यूनियन ने किया प्रदर्शन, सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग मणिपुर में लगातार आदिवासियों के साथ अत्याचार और महिलाओं को निर्वस्त्र किये जाने की घटना को लेकर आज हर कोई क्षुब्ध है, जिसे लेकर हर जगह विरोध और प्रदर्शन दिखाई दे रहा है। मुख्यालय में सोमवार 24 जुलाई को गोंडवाना स्टुडेंट यूनियन ने मुख्यालय के चौक, चौराहो पर प्रदर्शन किया और मणिपुर सहित सीधी घटना को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि एक ट्रेंड चल रहा है, जिसके तहत आदिवासियों पर अत्याचार किया जा रहा है।
महिला को निर्वस्त्र किये जाने की घटना पर आदिवासी का प्रतिनिधित्व करने वाली महामहिम राष्ट्रपति, आदिवासी मणिपुर की महामहिम राज्यपाल और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मौन रहने पर भी गोंडवाना स्टुडेंट यूनियन ने सवाल खड़े करते हुए कहा कि आदिवासियों के साथ लगातार हो रही घटना अक्षम्य और शर्मनाक है। जिसका हम विरोध दर्ज करते है। प्रदर्शन के दौरान बुरा मत देखो, बुरा मत कहो और बुरा मत सुनो की तरह स्टुडेंट ने अपनी आंख मुंह और कान को बंद रखा । गोंडवाना स्टुडेंट यूनियन ने मांग की है कि मणिपुर को बर्खास्त किया और राष्ट्रपति शासन लगाया जायें।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button