लाड़ली बहना सम्मेलन में मंगलवार को मलाजखंड पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
मलाजखंड।
लाड़ली बहना सम्मेलन में मंगलवार को मलाजखंड पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेशभर में 1.25 करोड़ और बालाघाट जिले में 3.41 लाख महिलाओं के आवेदन स्वीकृत हुए हैं।
आठ जून को प्रदेशभर में ग्राम सभाएं होंगी।
आठ जून से विविध कार्यक्रम होंगे। इसमें आठ को प्रदेशभर में ग्राम सभाएं होंगी। नौ को उत्सव होगा और 10 जून को शाम पांच से छह बजे के बीच स्थानीय कार्यक्रम होंगे। 10 जून को शाम छह बजे के बाद सिंगल क्लिक के माध्यम से पात्र महिलाओं के बैंक खाते में एक हजार रुपये की राशि डालूंगा। ये राशि बैंक खाते में 11 जून को पहुंचेगी।शिवराज सिंह चौहान ने इस दौरान महिला सशक्तीकरण पर जोर देते हुए लाड़ली बहना योजना को क्रांतिकारी योजना बताया। मेरा मकसद, महिलाओं को लखपति क्लब में लाना है। प्रदेशभर में एक करोड़ 25 लाख महिलाओं के आवेदन स्वीकृत हुए हैं। बालाघाट जिले में तीन लाख 41 हजार महिलाओं के फार्म स्वीकृत हुए हैं। योजना के तहत 10 जून को शाम छह बजे के बाद मैं सिंगल क्लिक के माध्यम से सभी पात्र महिलाओं के बैंक खाते में एक हजार रुपये की राशि डालूंगा। ये राशि बैंक खाते में 11 जून को पहुंच जाएगी।
खगोल विज्ञान में पढ़ाई के लिए आस्ट्रेलिया जा रहीं काजल को दीं शुभकामनाएं।
मुख्यमंत्री ने हट्टा की काजल मेश्राम को खगोल विज्ञान में पढ़ाई के लिए आस्ट्रेलिया जाने पर बधाई व शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश को कोई होनहार विद्यार्थी, चाहे वह किसी भी जाति का हो, वर्ग को हो, अच्छी पढ़ाई से वंचित नहीं रहेगा। प्रदेश की भाजपा सरकार ऐसे मेधावी बच्चों की मेडिकल से लेकर इंजीनियरिंग कालेजों की 50 से 60 लाख रुपये की फीस भर रही है। किसी भी प्रतिभावान बच्चे की कालेज फीस उनके माता-पिता नहीं, उनका ये मामा भरेगा। इस दौरान मुख्यमंत्री ने काजल मेश्राम को आस्ट्रेलिया जाने को लेकर स्वीकृति पत्र प्रदान किया।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि, “जो बच्चे 12वीं पास हैं या बीए, आइटीआइ उत्तीर्ण करने के बाद बेरोजगार हैं, उनके लिए प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री सीखो और कमाओ योजना शुरू कर रही है, जिसके पंजीयन 15 जून से शुरू होंगे। इसमें आवेदक को विभिन्न संस्थाओं में न सिर्फ काम सिखाया जाएगा बल्कि काम सीखने के बाद उन्हें वहां नौकरी भी मिलेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि, “लाड़ली बहना योजना के बाद जल्द ही सरकार लाड़ली बहना सेना बना रही है, जिसके तहत छोटे गांवों में वहां की 11 महिलाएं और बड़े गांवों में 21 महिलाएं सेना में शामिल होंगी, जो स्व-सहायता समूह योजना, कन्यादान योजना, लाड़ली बहना जैसी योजनाओं की देखरेख स्वयं करेंगी।”
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button