रामगढ़ के वरिष्ठ फोटो पत्रकार प्रदीप सड़क दुर्घटना में निधन
रामगढ़। क्षेत्र के वरिष्ठ फोटो पत्रकार प्रदीप कुमार आज शुक्रवार की अहले सुबह एक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। उन्हें अच्छे इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के क्रम में उनका निधन हो गया।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह 5:00 बजे के लगभग प्रदीप कुमार रोजाना की तरह मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे। वहीं बोकारो की ओर से तेज रफ्तार से आ रही एक टेलर ने झंडा चौक मोड़ के निकट प्रदीप कुमार को अपने चपेट में लेते हुए दुर्घटनाग्रस्त हो गया। प्रदीप कुमार को तत्काल एक निजी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां प्रदीप कुमार की गंभीर घायल अवस्था को देखते हुए उन्हें तुरंत रिम्स रेफर कर दिया गया है। डॉक्टरों ने बताया है कि प्रदीप कुमार का दोनों पैर फ्रैक्चर कर गया है। वही सिर में भी चोट लगी है। स्थानीय लोगों ने ट्रेलर चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। इधर, जानकारी मिल रही है कि ईलाज के क्रम में उनका निधन हो गया है। वे हिन्दुस्तान अखबार के फोटोग्राफर पत्रकार थे। इधर, रामगढ़ में चरमराए यातायात व्यवस्था पर बड़े सवाल उठ रहे हैं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button