
आखिर क्यों नहीं थम हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड मलांजखण्ड में दुर्घटनाओं का सिलसिला
बड़ी खबर ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड मलाजखंड के अंतर्गत कार्यरत प्राइवेट कंपनी minserv solution LLP company में कार्यरत मजदूर महेंद्र मरठे उम्र ३८ वर्ष निवासी रामपायली मोहगांव की मृत्यु की खबर आ रही है।
चर्चाएं चल रही है की अंडरग्राउंड नार्थ पोर्टल के पास बस पलटने से इनकी मृत्यु हो गई है।पहले भी इसी प्राइवेट कंपनी के अंतर्गत मजदूर की मृत्यु अंडरग्राउंड में हो गई थी। जिस पर काफी विरोध प्रदर्शन हुआ था।गौरतलब हो कि यह minserv solution कंपनी पूर्व में DCS के नाम से हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड मलाजखंड में कार्य कर रही थी और इसे ब्लैक लिस्टेड भी कर दिया गया था। लगातार यह कंपनी सुर्खियों में बनी रहती है। कभी मजदूरो के बकाया के लिए कभी अंडरग्राउंड में हादसे के लिए बहरहाल पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मर्ग कायम कर जांच में जुट गयी है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button