विधायक अंबा प्रसाद की पहल पर चट्टी बारियातू परियोजना के विस्थापितों का सर्वे करने की हुई शुरुआत
झारखण्ड ब्यूरो उमेश सिन्हा
केरेडारी:-दिन बृहस्पतिवार को भी केरेदारी प्रखंड क्षेत्र के ग्राम जोरादग झुमरीटाड मे चिट्टी बरियातू परियोजना से पसंद के बारे में देखते हुए रोजगार सहित अन्य विभिन्न प्रकारों को लेकर सर्वे किया गया। ज्ञातव्य हो कि अटकी बारिया परियोजना के खिलाफ मिल रहे हैं लगातार आवेदन पर विगत दिनों विधायक अंबा प्रसाद ने जिले के उपायुक्त से मिलने के संबंध में सत्यापन की मांग की थी जिसके बाद उपायुक्त ने प्रखंड के अधिकारियों को निर्देश देते हुए इस दिशा में कार्य करने को कहा कहा था।
सोमवार को सर्वे का कार्य शुरू हुआ और इसी कड़ी में बृहस्पतिवार को भी सर्वे का कार्य किया गया, जिसमें स्थानीय लोगों के लगभग 27 आवेदन प्राप्त हुए, सर्वे का कार्य केरेदारी प्रखंड के अंचल पर्यवेक्षक द्वारा किया गया। विधायक अंबा प्रसाद के द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा गया कि चट्टी बरियातू एनटीपीसी कोल खनन परियोजना से स्थानीय स्थिति को होने वाली विभिन्न समस्याओं को देखते हुए परियोजना से संबंधित सभी भू रैयतों की स्थिति के समाधान के लिए सर्वेक्षण का कार्य शुरू किया गया है। ध्रुवीकरण क्षेत्र के ग्रामीण लोग, रोजगार, विस्थापन, पुनर्वास संबंधी किसी भी तरह की समस्या हो तो वह अपना पक्ष लिखित व आवेदन सर्वे के दौरान रख सकते हैं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button