बाबा साहब ने समता, समानता और शोषण के विरुद्ध अधिकार दिलाया: अंबा प्रसाद
झारखण्ड ब्यूरो उमेश सिन्हा
केरेडारी: केरेडारी प्रखंड के हेवई पंचायत के ग्राम हरला में भारत रत्न बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर प्रतिमा अनावरण सह जयंती समारोह बाबासाहेब के 132 वी जयंती के शुभ अवसर पर आयोजन किया गया। कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि विधायक अंबा प्रसाद ने स्थानीय विधायक अंबा प्रसाद के विधायक मद से निर्मित बाबा साहेब की प्रतिमा का अनावरण किया। इसके बाद डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके समक्ष दीप प्रज्वलित की गई।
मुख्य अतिथि विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का दिया हुआ संविधान पूरे विश्व में समावेशी और समतमूलक संविधान के उत्कृष्ट उदाहरण के रूप में माना जाता है। भारतीय संविधान ने हम भारतीयों को समता, समानता, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता, शोषण के विरुद्ध अधिकार, सामाजिक और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्गों के लिए अधिकार दिये जिसके लिये पूरा देश बाबा साहेब का सदैव सदैव कृतज्ञ रहेगा। मौक़े पर विधायक ने अपने मद से आगामी दिनों में डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष सुंदरीकरण समेत अनेकों कार्य करवाने की घोषणा की, वही हरला में पैक्स भवन के समीप थी यथाशीघ्र एक बोरिंग का कार्य भी होगा।
मौके पर मुख्य रूप से योगेश्वर साव, विजय देवा, केदार राम, दीपन राम, रामवृक्ष राम, ठाकुर राम, विनोद राम समेत सैकड़ों की संख्या में महिला-पुरुष मौजूद थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button