मिहिजाम के कांगोई में आयोजित भागवत कथा मे जामताड़ा विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी पहुंचे
झारखण्ड ब्यूरो दशरथ विश्वकर्मा
मिहिजाम के कांगोई में आयोजित भागवत कथा मे भाग लेने जामताड़ा विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी पहुंचे। मौके पर उपस्थित हरिदास शास्त्री और गोवर्धन महाराज ने विधायक जी को ढेर सारा आशीर्वाद दिया और कहां कि ऐसे ही जामताड़ा का विकास करते रहो और सदा जामताड़ा का विधायक बने रहो। आप क्षेत्र में अच्छा काम कर रहे हैं और आपका नाम हर तरफ है।
मौके पर विधायक जी काफी देर भक्तों संग बैठकर भजन कीर्तन का आनंद उठाया और प्रवचन सुना।विधायक जी को अपने बीच पाकर उपस्थित श्रद्धालुओं में काफी उमंग देखी गई। पूरा माहौल भक्तिमय था।
मौके पर विधायक जी ने कहा की इस प्रकार के धार्मिक आयोजन होना चाहिए। इससे समाज में संस्कृति और संस्कार प्राप्त होते हैं। इस तरह के कार्यक्रम में शामिल होने से मन को शांति मिलती है। इसका अनुश्रवण अपने जीवन में करने की आवश्यकता है। उन्होंने भव्य आयोजन को देख कमेटी की प्रशंसा भी की।
आगे विधायक जी ने मंदिर निर्माण के लिए हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया और कहा कि मैंने पूरे क्षेत्र में सैकड़ों मंदिर निर्माण कराने का काम किया हूं। मेरे लिए यह गर्व की बात है और ऐसे कार्यक्रम मुझे हृदय से खुशी मिलता है। मैं आपके हर सुख दुख में 24 घंटा उपलब्ध रहता हूं। मैं बिना किसी भेदभाव के सभी वर्गों का विकास कर रहा हूं।सभी धर्म का सम्मान करना ही मेरे व्यक्तित्व में है और यही कारण है कि हर संप्रदाय के लोग मेरे साथ कदम से कदम मिलाने का काम कर रहे हैं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button