सी एम राइज स्कूल मलाजखंड में प्रवेश चयन प्रक्रिया का आयोजन
सी एम राइज स्कूल मलाजखंड में प्रवेश चयन प्रक्रिया का आयोजन
सत्र 2023-24 में सी एम राइज स्कूल में विद्यार्थियों को नवीन प्रवेश देने के सम्बन्ध में आयुक्त जन जातीयकार्य विभाग मध्य प्रदेश के पत्र क्रमांक / सी एम राइज / 2022/4205 / भोपाल दिनांक 22/2/2023 के निर्देशों के परिपालन में विज्ञप्ति जारी की गई थी तथा कार्यालय आयुक्त जन जातीयकार्य विभाग मध्य प्रदेश के पत्र क्रमांक / शिक्षा शाला / सी एम राइज / 2023/5427/ भोपाल दिनांक 03/03/2023 के द्वारा जारी किये गए नवीन निर्देश अनुसार सी एम राइज विद्यालयों में जहा समीपस्थ अन्य विद्यालय नही है । अथवा ऐसे ग्राम जहाँ कोई अन्य प्राथमिक शाला नही है । समीपस्थ विद्यालय का विलय सी एम राइज विद्यालय में हो गया है। वहा के बच्चों को सी एम राइज विद्यालय में प्रवेश के लिए प्राथमिकता दिए जाने के निर्देश प्राप्त हुए हैं। आदेश के परिपालन में सी एम राइज विद्यालय मलाजखंड में रिक्त सीट के. जी. 1 (अरुण) हेतु 25 सीट में से विलय शाला के ग्रामों से प्राप्त 14 आवेदनों को प्रवेशित मानते हुए शेष 11 रिक्त सीट तथा कक्षा 1 में 05 रिक्त सीट में से विलय शाला के ग्रामों से प्राप्त 04 आवेदनों को प्रवेशित मानते हुए शेष 01 रिक्त सीट हेतु चयन समिति द्वारा लाटरी के माध्यम से चयन किया जाना है उक्त रिक्त सीटो पर चयन की प्रकिया कार्यालय कलेक्टर जनजातीय कार्य विभाग बालाघाट से प्राप्त निर्देशानुसार सी एम राइज विद्यालय मलाजखंड में दिनांक 07/03/2023 दिन मंगलवार को समय 03:00 बजे से लाटरी के माध्यम से किया जावेगा एवं 10-10 नाम की प्रतीक्षा सूची भी लाटरी के माध्यम से निकाली जाएगी ।
प्राचार्य
सी एम राइज विद्यालय मलाजखंड
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button