पुलिस स्टॉफ को सीपीआर का दिया गया प्रशिक्षण

❇️पुलिस स्टॉफ को सीपीआर का दिया गया प्रशिक्षण❇️ दिनांक 25/02/2023को पुलिस थाना मलाजखंड एवम बिरसा के समस्त स्टॉफ व हॉक फ़ोर्स के जवानों को Emergency life saving procedure ( CPR) की ट्रेनिंग मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील सिंह सर के आदेशानुसार आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. विनोद पटले शास.आयुर्वेद औषधालय सह हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर बीजाटोला (बिरसा) द्वारा दिया गया।डॉ. विनोद पटले ने बताया कि CPR एक ऐसी प्रक्रिया है जिसे यदि किसी व्यक्ति को हार्ट अटैक आ जाये या दुर्घटनावश बेहोश हो जाये,श्वास रुक जाए ,हार्ट पंम्प ना कर रहा हो ,अचानक गिरकर बेहोश होजाये, तो समय रहते ऐसे व्यक्ति को CPR दे दिया जाए तो काफी हद तक उसकी जान बचाई जा सकती है।इस प्रक्रिया में सर्वप्रथम आसपास के लोगो की मदद लेते हुए उनकी सहायता ले ,emegency नम्बर 108या100 पर कॉल करने कहे ,व्यक्ति की स्थति को देखते हुए उसे पीठ के बल समतल हार्ड सतह पर लिटाये।श्वास एवम पल्स चेक करें यदि दोनों महसूस न हो तो फिर श्वासनली को ठीक करें सिर पीछे की ओर करे व ठोढ़ी को उठाये,2 बार श्वास दे mouth to mouth फिर छाती के बीचोबीच नीचे की तरफ या निप्पल लाइन पर दोनों हथेली के माध्यम से 30 बार पम्प करे,पुनः 2 बार श्वास दे फिर 30 बार पम्प करे यह प्रक्रिया जब तक एम्बुलेंस या मेडिकल स्टाफ नही आ जाता तब तक करते रहना चाहिए।इस महत्वपूर्ण ट्रेनिंग के दौरान बिरसा व मलाजखंड थाना से टी.आई.महोदय एवम उनके समस्त स्टॉफ उपस्थित हुए।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



जवाब जरूर दे 

सरकार के नये यातायात नियमों से आप क्या है ? जवाब जरूर दे ,

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275
.