सी०एम. राईज विद्यालय मलाजखण्ड में प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ
सी०एम. राईज विद्यालय मलाजखण्ड में प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ
सत्र 2023-24 में सी. एम. राईज विद्यालयों में विद्यार्थियों को नवीन प्रवेश देने के संबंध में आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग मध्यप्रदेश के पत्र क्रमांक / सी.एम. राईज / 2022 /4205 / भोपाल दिनांक 22/2/2023 के निर्देशों के परिपालन में सी. एम. राईज विद्यालय मलाजखण्ड में प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी गई है। संस्था के प्राचार्य श्री गंगाप्रसाद कटरे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार के०जी० 1 (अरुण) हेतु 25 सीट तथा कक्षा 1 में 05 सीट हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये जा रहे है । शेष कक्षाओं में परीक्षा परिणाम घोषित होने के उपरान्त रिक्त स्थान रहने पर एस. एम. डी.सी. समिति के निर्णय अनुसार प्रवेश दिया जा सकेगा ।
आवेदन पत्र दिनांक 23/02/2023 से दिनाँक 28/02/2023 तक (प्रातः 11:00 से 05:00 बजे तक) जमा किये जा सकेगें निर्धारित रिक्त स्थान से अधिक आवेदन प्राप्त होने पर दिनांक 01/03 / 2023 को दोपहर 2:00 बजे एस.एम.डी.सी. समिति के माध्यम से चयन प्रक्रिया सम्पन्न की जायेगी तथा प्रति कक्षा 10 विद्यार्थियों की प्रतिक्षा सूची भी जारी की जायेगी ।
के०जी० 1 ( अरूण) में प्रवेश हेतु बालक/बालिका की उम्र 31 मार्च 2023 को 04 वर्ष तथा कक्षा 1 हेतु 06 वर्ष पूर्ण होना आवश्यक है ।
आवेदन पत्र के साथ जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, समग्र आई.डी. की छायाप्रति संलग्न करना एवं एक पासपोर्ट साईज की फोटो आवेदन पत्र के साथ चरपा करना अनिवार्य है ।
प्राचार्य सी.एम.राइज़ वि० मलाजखण्ड
=
O
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button