महागठबंधन के प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार करने पहुंचे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा,विपक्ष व्यवसायियों एवं पूंजी पतियों को लेकर चलता है जबकि हमारी सरकार गरीबों को

झारखण्ड ब्यूरो उमेश सिन्हा

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी बजरंग महतो के पक्ष में चुनाव प्रचार करने रामगढ़ के फुटबॉल मैदान पहुंचे। फुटबॉल मैदान में सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा वर्तमान स्थिति और परिस्थिति झारखंड में उसको बताने एवं व्यवसायियों तथा पूंजी पतियों के हितैषी विपक्षियों से सावधान करने को आया हूं ।जब से मेरी सरकार बनी है इस सरकार को गिराने का विपक्ष भरपूर प्रयास किया, लेकिन कामयाब नहीं हुआ। सरकारी एजेंसी को मेरे सरकार के पीछे लगाया गया। उन्होंने कहां की ममता आंदोलन की उपज महिला है जो रामगढ़ विधानसभा के अंदर 3 वर्षों में बढ़िया काम कर रही थी। ममता जेल में है ममता के बच्चे बाहर मां से जुदा होकर रो रहा है। । उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनने के पहले किसान कर्ज में डूबा था, सरकार ने कर्जा माफ किया ,20 वर्षों तक विपक्ष सरकार में रहा उसने विकास नहीं किया ,बल्कि राज्य को दलदल में धकेल दिया। हेमंत सोरेन ने आगे कहा कि यह चुनावी सभा नहीं जनता की अदालत है और इस अदालत में जनता जनार्दन है, 27 फरवरी को आपको फैसला लेना है। विपक्ष की सरकार ने 20 साल में 12000 आसन कार्ड बनाया, जबकि ममता देवी ने 3 वर्षों के शासन में 1,28000 को राशन कार्ड दिया। ममता ने रामगढ़ में 45000 को पेंशन दिलाया ,जबकि एनडीए की सरकार में 6000 को पेंशन मिला था। झारखंड में 45% बच्चा कमजोर जन्म लेता है। एनडीए के शासनकाल में झारखंड में 3000 दिव्यांग को सहायता मिलती थी जबकि अब 17000 दिव्यांग को रामगढ़ में सहायता राशि दी जाती है। 35000 किशोरियों को योजना से जोड़ा गया। विपक्ष की सरकार थी तो 27% आरक्षण को घटाकर 14% कर दिया। उन्होंने कहा कि कानून लाएंगे उद्योग धंधों में 75% स्थानीय को नौकरी देना होगा ।झारखंड राज्य आंदोलनकारियों की लड़ाई के बाद मिला है इसे सवारने का काम करेंगे। रामगढ़ का चुनाव परीक्षा की घड़ी है झारखंड में ढाई सौ प्रखंड सुखाड़ है, जिससे 3000000 किसान प्रभावित हुए हैं ।किसानों के लिए हमारी सरकार ने 200 करोड़ रूपया खाता में भेजने का काम किया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



जवाब जरूर दे 

सरकार के नये यातायात नियमों से आप क्या है ? जवाब जरूर दे ,

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275
.