समर्थन में एस.एस.+ 2 उच्च विद्यालय में गरजे हेमन्त सोरेन,बजरंग महतो को विजयी बनाकर व्यवसायी माफिया को चोट दें : मुख्यमंत्री
झारखण्ड ब्यूरो उमेश सिन्हा
रामगढ़ उपचुनाव के मद्देनजर रविवार को एस.एस.+2 उच्च विद्यालय के मैदान में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विशाल चुनावी जनसभा को सम्बोधित किया। इस सभा में संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन(युपीए) एवं बाम दलों की एकता देखते हीं बनी। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपरान्ह लगभग तीन बजे सभास्थल पर पहुँचे। उन्होंने अपने सम्बोधन अपने कार्यकाल की उपलब्धियों को गिनाते हु कहा कि हम विकास की राजनीति करते तथा हमारे विरोधी आजसू विनाश की राजनीति करती है । उन्होंने लोगों से कहा कि अब आपको तय करना है कि आप विकास को चुनेंगे या विनाश को चुनेंगे। उन्होंने कहा कि ममता देवी का जिसप्रकार रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में लोकप्रियता के साथ पैठ बन रही थी वो विरोधियों को नहीं सुहाया और वे षड्यंत्र रचकर न्यायिक प्रक्रिया को भी प्रभावित किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि ये हमारी सरकार की देन है कि पुरानी पेंशन योजना लागू की गई।
◆सभा में राज्य के वरीय मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि ममता देवी के द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों से विरोधियों में काफी घबराहट की स्थिति पैदा हो गई थी, इसलिए विरोधियों द्वारा कुत्सित चाल चला गया तथा गोला गोली कांड को प्रभावित किया तथा रामगढ़ की भोलीभाली जनता पर उपचुनाव का बोझ थोपा गया, अब आपको निर्णय लेना है।
◆ सभा को सम्बोधित करते हुये प्रदेश काँग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि आजसू पार्टी ने यह भ्रम पाल लिया है कि वोट को वो पैसे के दम पर खरीद लेगी, उसके इस अहंकार को तोड़ने का समय आ गया है तथा आप देवतुल्य मतदाता उनके इस अहंकार को तोड़ेंगे ऐसा हमलोगों को पुरी उम्मीद है।
◆सभा को सम्बोधित करते हुए महागठबंधन प्रत्याशी बजरंग महतो ने कहा कि पुरी विधानसभा क्षेत्र की ही नही पूरा झारखंड आजसू पार्टी के कूकर्मो को जान गया तथा गाँव गाँव के लोग उनके कूकर्मो की दास्तान हमे बता रहे हैं, लेकिन मैं जनता से अपील करता हूँ कि इसा उपयुक्त जबाब 27 फरवरी को काँग्रेस के पक्ष में मतदान करके दें
सभा को सम्बोधित करते हुए गोमिया पूर्व विधायक योगेन्द्र महतो ने आजसू पार्टी के “चुल्हा प्रमुख” की थ्योरी का काफी मजाक उड़ाया तथा कि ये सिल्ली विधानसभा क्षेत्र में भी बना था उसका क्या परिणाम हुआ उसकी जानकारी प्राप्त कर लेंगे। आजसू पार्टी षडयंत्रकारी पार्टी है जिसके पास न नीति है न नियत है, सिर्फ और सिर्फ ठेकेदारी है। गोला साइडिंग, माएल साइडिंग और कुजू साइडिंग इसका नमुना है।
सभा को प्रदेश काँग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जलेश्वर महतो, बंधु तिर्की, शहजादा अनवर, मांडर विधायक नेहा तिर्की, बरही विधायक उमाशंकर अकेला, दर्जा प्राप्त मंत्री फागु बेसरा, पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता, महेन्द्र पाठक, काँग्रेस जिला अध्यक्ष मुन्ना पासवान, झामुमो
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button