पतरातू रेलवे कर्मियों ने पुराना पेंशन लागू करने को लेकर चलाया हस्ताक्षर अभियान।
झारखण्ड ब्यूरो उमेश सिन्हा
पतरातू : रेलवे डीजल शेड के कर्मचारी पुराना पेंशन लागू करने को लेकर हस्ताक्षर अभियान के तहत रविवार को हस्ताक्षर अभियान में शामिल होकर सभी लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और हस्ताक्षर किया। साथ ही बताया गया कि हस्ताक्षर किए गए ज्ञापन देश के राष्ट्रपति को भेजा जाएगा। साथ ही रेल कर्मियों ने कहा कि यह हस्ताक्षर अभियान समस्त भारत मे चलाया जा रहा है और इस हस्ताक्षर अभियान में केंद्र तथा राज्य सरकार के अधीन कार्य कर रहे कर्मी हस्ताक्षर कर एनपीएस को रद्द कर ओपीएस लागू करने हेतु महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के पास ईमेल के माध्यम से हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन भेजा जायेगा। साथ ही बताया गया कि ऑल इंडिया रेलमेंस फेडरेसन के आह्वान पर रेल कर्मचारी भी हस्ताक्षर अभियान मे शामिल है। पतरातू रेलवे डीजल शेड में ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन शाखा 2के सचिव अजित कुमार के नेतृत्व मे डीजल शेड मे कर्मचारी हस्ताक्षर चला रहे हैं और जो कर्मचारी ओपीएस के अंतर्गत आते है वो भी हस्ताक्षर अभियान मे शामिल है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button