केरेडारी प्रखंड के पांडु में पूर्व मंत्री योगेंद्र साव एवं पूर्व विधायक निर्मला देवी का हुआ नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम, सैकड़ों लोगों ने थामा कांग्रेस का दामन

झारखण्ड ब्यूरो उमेश सिन्हा

केरेडारी:- केरेडारी प्रखंड क्षेत्र के पांडु में पूर्व मंत्री योगेंद्र साव एवं पूर्व विधायक श्रीमती निर्मला देवी का नागरिक अभिनंदन सह सदस्यता ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान फूल माला पहनाकर एवं पुष्प भेंट कर ग्रामीणों ने ढोल बाजे के साथ पूर्व मंत्री एवं पूर्व विधायक का स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राम कुमार दुबे एवं सफर रजा द्वारा किया गया।

दिन बृहस्पतिवार को आयोजित कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों ने पूर्व मंत्री पूर्व विधायक एवं स्थानीय विधायक अंबा प्रसाद की मौजूदगी में कांग्रेस पार्टी का दामन थामा। विधायक अंबा प्रसाद एवं पूर्व मंत्री योगेंद्र साव ने बारी-बारी से कांग्रेस का पट्टा देखकर एवं फूल माला पहनाकर पार्टी में स्वागत व अभिनंदन किया। ग्रामीणों ने पूर्व मंत्री एवं विधायक अंबा प्रसाद को एनटीपीसी एवं एलएनटी कंपनी के द्वारा ग्रामीणों पर किए जा रहे अत्याचार से निजात दिलाने का अनुरोध किया।

इस मौके पर पूर्व मंत्री ने कहा कि एनटीपीसी और उनके अधीनस्थ कंपनियों से अपने हक एवं अधिकार लेने के लिए ग्रामीण रैयत आगे आए। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री ने कहा कि वर्ष 2011-12 के दौरान एनटीपीसी कंपनी के द्वारा बुकलेट प्रकाशित कर विभिन्न गांव में बांटते हुए ग्रामीणों को हक एवं अधिकार दिलाने का वादा किया था एवं कई घोषणाएं उस बुकलेट के माध्यम से विस्थापितों के लिए की गई थी जिसे आज तक पूरा नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि एलएनटी एवं एनटीपीसी बगैर सही मुआवजा दिए औने पौने दाम में भूमि अधिग्रहण करने का प्रयास कर रही है जिसका ग्रामीण पुरजोर विरोध कर रहे हैं और उनके हक एवं अधिकार के लिए मैं विस्थापित प्रभावित लोगों के साथ हर कदम में खड़ा हूं। पूर्व मंत्री ने कहा कि एनटीपीसी एवं उनके अधीनस्थ कंपनियों द्वारा बगैर ग्रामीणों की सहमति से एवं 75% रोजगार दिए बगैर किए जा रहे कार्य का पुरजोर विरोध किया जाएगा।

विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि ग्रामीणों द्वारा बार-बार यह शिकायत प्राप्त होते रही है कि एलएनटी एवं एनटीपीसी कंपनी बगैर ग्रामीणों की सहमति कार्य करने का प्रयास किया जा रहा है लोगों को फर्जी केस मुकदमे मे फसाने का धमकी कंपनी के अधिकारी देते रहे हैं, इस मामले पर पूर्व भी माननीय मुख्यमंत्री सहित संबंधित अधिकारियों को सूचना दी गई है आगे भी विस्थापित ग्रामीणों को न्याय दिलाने के लिए हर कदम मे उनके साथ खड़ी रहूंगी। उन्होंने मंच से स्थानीय लोगों को 75% रोजगार सुनिश्चित करने की मांग की।

मौके पर मुख्य रूप से बीस सूत्री अध्यक्ष अर्जुन राम, प्रखण्ड उपाध्यक्ष रविन्द्र कुमार पांडेय, विधायक प्रतिनिधी सुरेश साव,अंचल विधायक प्रतिनिधी रामकुमार दुबे, शिक्षा विधायक प्रतिनिधी राजेंद्र प्रजापति,हेवई मुखिया प्रतिनिधि अमित दुबे, रंजीत साव ,पाण्डु पंचायत अध्यक्ष इम्तियाज अंसारी, गीता देवी, शुशीला देवी,खालिदा खातून, पूनम देवी, दिगंबर साव, रघु साव, सुनील कुमार, सतार अंसारी, मकसूद अंसारी, मुर्तुज अंसारी सहित कई महिला-पुरुष मौजूद थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



जवाब जरूर दे 

सरकार के नये यातायात नियमों से आप क्या है ? जवाब जरूर दे ,

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275
.