शास.महा.मलांजखंड में रसायनशास्त्र विभाग का विशेषज्ञ व्याख्यान संपन्न.
शास.महा.मलांजखंड में रसायनशास्त्र विभाग का विशेषज्ञ व्याख्यान संपन्न…
मलांजखंड डॉ.सुधन्वा सिंह नेताम शासकीय महाविद्यालय मलांजखंड में शासन की वित्तपोषित योजना, विश्वबैंक परियोजना एवं MPHEQIP “एकेडमिक एक्सीलेंस” और IQAC के तत्वाधान में रसायनशास्त्र विभाग द्वारा “इंफ्रारेड स्पेक्ट्रोस्कोपी ” (Introduction of Infrared Spectroscopy)
विषय पर विशेषज्ञ व्याख्यान (Expert Lecture) कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के सभागार में आयोजित होकर सफलतपूर्वक संपन्न हुआ।
इस विशेषज्ञ व्याख्यान कार्यक्रम में विशेषज्ञ अतिथि वक्ता के रूप में आमंत्रित विषय विशेषज्ञ श्री मोहनीश इडपाचे, सहायक प्राध्यापक ( रसायनशास्त्र ), शासकीय शंकरसाव पटेल कला, वाणिज्य, विज्ञान एवं विधि महाविद्यालय वारासिवनी जिला बालाघाट (म.प्र.) द्वारा “Introduction of Infrared Spectroscopy” विषय पर पीपीटी स्लाइड और प्रोजेक्टर के माध्यम से विस्तारपूर्वक व्याख्यान प्रस्तुत करते हुए Infrared Spectroscopy के सिद्धांत, विभिन्न प्रकार के कंपन्न, यांत्रिकरण तथा इंफ्रारेड आवृत्त्ति को प्रभावित करने वाले कारक और इनके अनुप्रयोगों की व्याख्या की तथा व्याख्यान अंत में छात्र – छात्राओं के जिज्ञासु प्रश्नों के उत्तर भी दिए गए।
अतिथि वक्ता द्वारा व्याख्यान प्रस्तुत करने के पश्चात कार्यक्रम की संयोजक सुश्री स्वाति सिंह सहायक प्राध्यापक रसायनशास्त्र द्वारा व्याख्यान विषय पर सारगर्भित रूप से अपना वक्तव्य प्रस्तुत किया l
इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के प्राचार्य डॉ.एम.के.धुर्वे द्वारा की गई तथा डॉ.निर्मल चक्रधर, सहायक प्राध्यापक (हिंदी) अरण्य भारती शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बैहर (मुख्य अतिथि), संयोजक सुश्री स्वाति सिंह सहायक प्राध्यापक (रसायनशास्त्र) और प्रभारी विश्व बैंक परियोजना एवं MPHEQIP के अतिरिक्त श्री एस. एल.मंडावी सहायक प्राध्यापक (हिंदी), श्री संदीप कुमार गेड़ाम सहायक प्राध्यापक (समाजशास्त्र), एवं रुपेश कुमार मेश्राम अतिथि विद्वान राजनीति विज्ञान आदि शिक्षकों की उपस्थिति रही। उक्त विशेषज्ञ व्याख्यान कार्यक्रम में कक्षा बी.एस- सी. प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष में अध्ययनरत रसायनशास्त्र विषय पढ़ने वाले कुल 126 द्वारा उपस्थित होकर विशेषज्ञ व्याख्यान का लाभ प्राप्त किया गया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button