जुगरा में रुद्र महायज्ञ सह विश्वकर्मा प्राण प्रतिष्ठा के ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल हुए विधायक अंबा
झारखण्ड ब्यूरो उमेश सिन्हा
बड़कागांव:- बड़कागांव प्रखंड अंतर्गत ग्राम जुगरा में श्री श्री 1008 भव्य रूद्र महायज्ञ सह विश्वकर्मा मंदिर प्राण प्रतिष्ठा एवं सत्संग प्रवचन का विराट आयोजन दिनांक 17 जनवरी से किया गया है। इसी कड़ी में दिन मंगलवार को ध्वजारोहण कार्यक्रम हुआ जिसमें स्थानीय विधायक अंबा प्रसाद शामिल हुई। विधायक ने इस दौरान भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना की एवं क्षेत्रवासियों के सुख समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की, अंबा प्रसाद ने प्रसाद ग्रहण करते हुए कहा कि धार्मिक अनुष्ठानों से क्षेत्र में सकारात्मक एवं आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार होता है| विधायक ने सभी ग्रामीणों के साथ बैठकर सत्संग व प्रवचन सुना।
इस मौके पर अंबा प्रसाद ने कहा कि इस तरह के भक्ति आयोजन से पूरे क्षेत्र में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है|क्षेत्र में यज्ञ होने से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो जाता है व जहां तक मंत्रोच्चारण की ध्वनि पहुंचती है वहां तक पूरा वातावरण शुद्ध हो जाता है।
मौके पर मुख्य रूप से कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विशेश्वर नाथ चौबे, यज्ञ समिति के अध्यक्ष कैलाश साव, सचिव राजेश रजक कोषाध्यक्ष सुखदेव साव, बृजेश सिंह, शंकर राम, रंजीत साव, चंदन साव, रवि कुमार गुप्ता, टीभर साव, लखन साव समेत भारी संख्या में महिला पुरुष मौजूद थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button