पूर्व मंत्री योगेंद्र साव और विधायक अंबा प्रसाद ने हजारीबाग एसपी से की मुलाकात
झारखण्ड ब्यूरो उमेश सिन्हा
हजारीबाग:- पूर्व मंत्री योगेंद्र साव और बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने दिन बुधवार को हजारीबाग एसपी मनोज रतन चौथे से उनके कार्यालय कक्ष में मुलाकात की। इस दौरान पूर्व मंत्री एवं विधायक ने एसपी मनोज रतन चौथे को एसएसपी में प्रोन्नति मिलने व नव वर्ष के उपलक्ष्य पर बधाइयां व शुभकामनाएं दी।
विधायक अंबा प्रसाद एवं पूर्व मंत्री योगेंद्र साव ने चट्टी बारियातू कोल खनन परियोजना के विरुद्ध अपने हक एवं अधिकारों के लिए धरना प्रदर्शन कर रहे लोगों पर कंपनी प्रबंधन के द्वारा फर्जी केस की धमकी दिए जाने के मामले पर हजारीबाग एसपी से विस्तृत चर्चा हुई।
विधायक ने कहा कि लोगों के द्वारा यह शिकायत प्राप्त हो रही है कि कंपनी एवं उनके अधिकारी धरना प्रदर्शन कर रहे विस्थापित एवं प्रभावितों को धरना प्रदर्शन खत्म करने के लिए प्रशासन का भय बना रहे हैं एवं उनको धमकी दी जा रही है कि फर्जी केस कर फसाया जाएगा। विधायक एवं पूर्व मंत्री ने हजारीबाग एसपी से तत्काल इस मामले पर संज्ञान लेकर कार्रवाई करने की बात कही।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button