साथी निकाय की बैठक में बस लेने का लिया गया निर्णय ,दूर-दराज़ से छात्र-छात्राओं का आना होता है
झारखण्ड ब्यूरो उमेश सिन्हा
चितरपुर महाविद्यालय चितरपुर में सांसद प्रतिनिधि रणंजय कुमार उर्फ़ कुण्टू बाबु की अध्यक्षता में शासी निकाय की बैठक की गयी जिसमें मुख्य रूप से महाविद्यालय के सचिव श्री शफ़ीक़ अनवर, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि डॉ राखो हरि प्रसाद, महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ संज्ञा, तथा शिक्षक प्रतिनिधि निखहत प्रवीण उपस्थित हुई। बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि महाविद्यालय में दूर-दराज़ से छात्र-छात्राओं का आना होता है जिस कारण उन्हें महाविद्यालय आने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इसे ध्यान में रखते हुए शासी निकाय की बैठक में एक बस लेने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही महाविद्यालय में चल रहे कार्य की समीक्षा की गयी। मौके पर मौजूद उपस्थित सांसद प्रतिनिधि ने कहा कि बस आ जाने से महाविद्यालय विकास में एक क़दम और आगे बढ़ जाएगा वहीं सचिव महोदय ने कहा कि यह महाविद्यालय ग्रामीण क्षेत्र में है और यहाँ बस सुविधा मुहैया कराने से छात्रों के बीच पठन पाठन में रुचि पैदा करेगी। बैठक में प्राचार्या डॉ संज्ञा ने कहा कि का कार्य अपने अंतिम पड़ाव पर है और जल्द ही इसे पूरा कर लिया जाएगा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button