गिद्दी पंचायत ख की मुखिया ने किया नाली निर्माण का शिलान्यास ,सुभाष विश्वकर्मा के घर से रामबृक्ष मुंडा के घर तक होगा निर्माण
झारखण्ड ब्यूरो उमेश सिन्हा
गिद्दी :डाड़ी प्रखंड के गिद्दी पंचायत ख की मुखिया उषा देवी द्वारा सुभाष विश्वकर्मा के घर के पास नाली निर्माण का शिलान्यास किया गया.इस मौके पर मुखिया उषा देवी ने बताया कि 15वीं वित्त योजना अंतर्गत तकरीबन 4लाख 96हजार रूपये की लागत से सुभाष विश्वकर्मा के घर के पास से रामबृक्ष मुंडा के घर तक पक्का नाली का निर्माण किया जाना है.श्रीमती उषा देवी ने कहा कि बरसात में यहां रहने वाले लोगों का बुरा हाल था.बरसात का पानी यहां के तमाम घरों में घुस जाता था.जिससे भारी तबाही का सामना लोगों को करना पड़ता था.नाली का निर्माण होने से बरसात के पानी से लोगों को निजात मिल जाएगा.इसके पहले वहां पहुंचने पर ग्रामीण महिलाओं द्वारा मुखिया उषा देवी को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया.ग्रामीण महिलाओं ने इस दौरान बताया कि पिछले कई वर्षों से बरसात का पानी घर में घुसने से काफी परेशानी के दौर से उन्हें गुजरना पड़ता था.नाली निर्माण के लिए पिछले बारह वर्षों से गुहार लगाई जा रही थी.अब जाकर इससे निजात मिलने की उम्मीद जगी है.इस मौके पर मुखिया उषा देवी, फूलकुमारी,राजेश सिंह,महादेव महली,सुभाष विश्वकर्मा, राजेश कुमार छोटेलाल महली, रौशन कुमार, बिनोद राम, नमिता शर्मा, गोपाल महली, शनि राम, बैजंती देवी, सुदामा कुमारी, दौलती देवी, मुनिया देवी, सोनू आदि मौजूद थे.
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button