
ओपी जिंदल कम्युनिटी कॉलेज पतरातू में राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग वित्त और विकास निगम (एनबीसीएफडीसी) के तहत नए बैच का उद्घाटन हुआ।
झारखण्ड ब्यूरो उमेश सिन्हा
पतरातू के उच्चरिंगा में अवस्थित जेएसपी फाउंडेशन द्वारा संचालित ओपी जिंदल कम्युनिटी कॉलेज में एनबीसीएफडीसी तथा ओपी जिंदल कम्युनिटी कॉलेज के संयुक्त प्रयास से संचालित व्यवसायिक प्रशिक्षण इलेक्ट्रीशियन कोर्स के नए बैच का शुभारंभ दिनांक 30 दिसंबर को किया गया। जिसमें 30 छात्र छात्राओं ने इस रोजगार उन्मुख कोर्स में दाखिला लेकर अपने सुनहरे भविष्य की आधार रखा।
नए बैच का शुभारंभ जिंदल स्टील पावर बलकुदरा, के सीएसआर प्रमुख श्री रवि निवास, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा पतरातू के उप प्रबंधक श्री कमल किशोर, संस्थान के प्राचार्य श्री अजय पांडे, कर्मचारियों तथा छात्र-छात्राओं के गरिमामय उपस्थिति में किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री रवि निवास ने कहा छात्र-छात्राएं संस्थान द्वारा कौशल विकास के जो अवसर दिए जा रहे हैं मेहनत और लगन से प्रशिक्षण ले और अपना खुशहाल भविष्य बनावे। आपको गर्व होना चाहिए आपके क्षेत्र में ओपी कम्युनिटी कॉलेज जैसा एक विश्वस्तरीय संस्थान है संस्थान के प्राचार्य श्री अजय पांडे ने बताया राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग वित्त और विकास निगम अपने महत्वकांक्षी योजना कौशल पहल परियोजना के माध्यम से रोजगार परियोजना के तहत ओपी जिंदल कमेटी कॉलेज पतरातू में विगत वर्षों से व्यवसायिक प्रशिक्षण देता आ रहा है जिसमें क्षेत्र के बेरोजगार युवक-युवतियों को कौशल विकास दिया गया। पिछले कोर्स में 100 युवकों को सफलतापूर्वक इलेक्ट्रीशियन फिटर तथा वेल्डर में रोजगार उन्मुख कौशल प्रशिक्षण दिया गया। आज वे देश के प्रतिष्ठित कंपनियों में कार्य कर रहे हैं और अपने भविष्य को खुशहाल बना रहे हैं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button