बोकारो विधायक और भवनाथपुर विधायक भानु प्रताप शाही द्वारा अल्पसंख्यक समाज को गाली देने पर भड़के इरफान अंसारी कहा माफी मांगे
झारखण्ड संवादाता दशरथ विश्वकर्मा
बोकारो विधायक विरिंची नारायण और भवनाथपुर विधायक भानु प्रताप शाही द्वारा अल्पसंख्यक समाज को गाली देने पर जामताड़ा विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी जमकर बरसते हुए कहा इन दोनों विधायकों को झारखंड की सभ्यता से कोई लेना देना नहीं है। यह लोग बाहरी हैं और इनकी मानसिकता गुजरात और नागपुर वाली है। अल्पसंख्यक समाज को गाली देने का इन्हें कोई हक नहीं है। साहिबगंज में जो घटना घटी इसकी में घोर निंदा करता हूं परंतु किसी एक समुदाय को गाली देना सरासर गलत है। कोई भी धर्म गलत करने की इजाजत नहीं देता। जो इस तरह का गलत कार्य करते हैं उनका कोई धर्म नहीं होता। यह लोग क्रिमिनल मानसिकता के होते हैं। परंतु जिस प्रकार विरिंची नारायण और भानु प्रताप शाही ने अल्पसंख्यक समाज को जानबूझकर टारगेट कर गलत शब्दों का इस्तेमाल किया इसका मैं पुरजोर विरोध करता हूं।
आगे विधायक जी ने संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम से मिलकर दोनों ही विधायकों की शिकायत करते हुए कहा इन दोनों ही विधायकों मैं जिस प्रकार अल्पसंख्यक समाज के खिलाफ अमर्यादित एव अभद्र भाषा का प्रयोग इसे किसी भी सूरत में माफ नहीं किया जा सकता। इन दोनों को चलते सत्र से दूर रखा जाए या फिर पूरे समाज से माफी मांगने को कहा जाए।
आगे विधायक जी ने कहा कि कल मैं स्पीकर से मिलकर इन दोनों ही विधायकों को चलते सत्र से दूर रखने की मांग करूंगा। ऐसी मानसिकता रखने वाले विधायकों को झारखंड की गरिमा को भंग करने का कोई अधिकार नहीं है। यह दोनों ही विधायक से मैं कहना चाहता हूं की आप लोग आगे आए और पूरे अल्पसंख्यक समाज से माफी मांगे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button