शास.महा.मलांजखंड में राजनीति विज्ञान विभाग का विशेषज्ञ व्याख्यान संपन्न…
शास.महा.मलांजखंड में राजनीति विज्ञान विभाग का विशेषज्ञ व्याख्यान संपन्न…
मलांजखंड डॉ.सुधन्वा सिंह नेताम शासकीय महाविद्यालय मलांजखंड में शासन की वित्तपोषित योजना, विश्वबैंक परियोजना एवं MPHEQIP “एकेडमिक एक्सीलेंस” और IQAC के अंतर्गत राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा “वर्तमान परिप्रेक्ष्य में आधुनिक भारत की राजनीति : दशा और दिशा” विषय पर विशेषज्ञ व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के सभागार में आयोजित होकर सफलतपूर्वक संपन्न हुआ l
इस विशेषज्ञ व्याख्यान कार्यक्रम में जिला एवं राज्य स्तर के सहायक प्राध्यापक, शिक्षाविद और मोटिवेशनल स्पीकर विशेषज्ञ व्याख्यान हेतु आमंत्रित हुए जिनके द्वारा विद्यार्थियों के समक्ष कार्यक्रम के मूल विषय पर आधारित अपने – अपने व्याख्यान प्रस्तुत किए गए जिसमें क्रमशः श्री योगेश धाकड़ ( सहायक प्राध्यापक राजनीति विज्ञान, शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बरेली जिला रायसेन म. प्र.), डॉ. दुर्गाप्रसाद गुप्ता ( अतिथि विद्वान राजनीति विज्ञान, राजा भोज शास. महा.कटंगी जिला बालाघाट म.प्र.) एवं श्री चंद्रकांत शर्मा (संचालक, भोपाल एकेडमी भोपाल म.प्र.) के द्वारा अपने व्याख्यान मे भारतीय राजनीति के व्यवहारिक सोपान को विद्यार्थियों के समक्ष साझा किया गया तथा विद्यार्थियों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु भी मार्गदर्शन प्रदान किये गए l इस दौरान कार्यक्रम मे संस्था के प्राचार्य डॉ.एम.के.धुर्वे (अध्यक्ष), श्री संदीप कुमार गेड़ाम सहा.प्राध्या.समाजशास्त्र (मुख्य अतिथि), सुश्री स्वाति सिंह सहा.प्राध्या.रसायनशास्त्र, प्रभारी विश्व बैंक परियोजना (समन्वयक) एवं रुपेश कुमार मेश्राम अतिथि विद्वान राजनीति विज्ञान (संयोजक) आदि की विशिष्ट भूमिका रही l उक्त विशेषज्ञ व्याख्यान कार्यक्रम में महाविद्यालय के 143 विद्यार्थी एवं समस्त शैक्षणिक सहायक प्राध्यापक एवं अतिथि विद्वान उपस्थित रहे l
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button