विधायक अंबा प्रसाद की अनुशंसा पर लगभग 04 करोड़ की लागत से मसूरिया लाजीदाग पहुंच मार्ग के ग़दुर बिगवा नदी पर होगा पुल का निर्माण, निविदा हुई जारी
झारखण्ड ब्यूरो उमेश सिन्हा
केरेडारी:- बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत केरेडारी प्रखंड के अति सुदूरवर्ती पंचायत मनातू के ग्राम मसूरिया लाजीदाग पहुंच मार्ग में ग़दुर बिगवा नदी पर उच्च स्तरीय पुल निर्माण के लिए निविदा आमंत्रित कर दी गई है, लगभग चार करोड़ की लागत से पुल का निर्माण होगा उक्त बातें विधायक अंबा प्रसाद ने प्रेस रिलीज जारी कर कहा। ज्ञातव्य हो कि स्थानीय विधायक अंबा प्रसाद के द्वारा विधानसभा क्षेत्र के कई स्थानों पर उच्चस्तरीय पुल का निर्माण हो रहा है, मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना के तहत मनातू के ग्राम मसूरिया लाजीदाग पहुंच मार्ग में ग़दुर बिगवा नदी पर उच्च स्तरीय पुल का निर्माण होगा। पुल नहीं होने के कारण सुदूरवर्ती पंचायत के निवासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। बरसात के दिनों में नदी का जलस्तर बढ़ जाने से आवागमन ठप हो जाता था, विगत दिनों क्षेत्र भ्रमण के दौरान ग्रामीणों ने बताया था कि उक्त पुल का निर्माण अति आवश्यक है जिस पर विधायक ने ग्रामीणों से वादा किया था कि बहुत जल्द पुल का निर्माण कराया जाएगा| उन्होंने इस अवसर पर कहा की उक्त क्षेत्र के ग्रामीणों को किए गए वादे को पूरा करने का कार्य किया है, अब इस पुल के निर्माण होने से प्रखंड क्षेत्र के मसूरिया, लाजीदाग, कोजिया, मनातू, पहरा, इतीज, हेवइ, पांडेकुली इत्यादि गांवों की लगभग 10000 की आबादी को फायदा पहुंचेगा|
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button