अंबा प्रसाद ने हजारीबाग होमगार्ड अभ्यर्थियों की नियुक्ति प्रक्रिया पूर्ण करने को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से की मुलाकात
झारखण्ड ब्यूरो उमेश सिन्हा
हजारीबाग:- हजारीबाग होमगार्ड अभ्यर्थियों की नियुक्ति प्रक्रिया को पूर्ण करने को लेकर हो रही लेटलतीफी के मामले को बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने राज्य के माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पास फिर से रखा| दिन शुक्रवार को विधायक अंबा प्रसाद ने सुबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की एवं नियुक्ति प्रक्रिया को यथाशीघ्र पूर्ण कराने की मांग की गई | मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री कार्यालय के द्वारा हजारीबाग उपायुक्त से वार्तालाप कर सभी वर्तमान वस्तुस्थिति की समीक्षा की गई एवं हजारीबाग के होमगार्ड अभ्यर्थियों की नियुक्ति प्रक्रिया मे त्रुटियों के कारण हो रही लेटलतीफी पर संज्ञान लेते हुए 10 दिनों के भीतर राज्य एवं जिला के संबंधित पदाधिकारियों के बीच बैठक कर हो रही समस्याओं के समाधान निकालने का निर्देश दिया गया | विधायक अंबा प्रसाद की मांग पर मुख्यमंत्री कार्यालय ने इस पर संज्ञान लिया है एवं 10 दिनों के भीतर राज्य के डीजीपी, मुख्य सचिव, होमगार्ड के पदाधिकारी एवं जिला के उपायुक्त समेत समस्त प्राधिकृत पदाधिकारियों के बीच बैठक कर नियुक्ति प्रक्रिया को पूर्ण कराने के लिए किस तरह से कदम उठाए जा सकते हैं इस पर मंथन किया जाएगा |
ज्ञात हो कि जिला समादेष्टा कार्यालय हजारीबाग की ओर से होमगार्ड बहाली के लिए विज्ञापन संख्या 1/19 के तहत हजारीबाग जिले में गृह रक्षक नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की गई थी एवं काफी समय बीत जाने के बाद भी नियुक्ति प्रक्रिया पूरी नहीं होने के चलते होमगार्ड अभ्यर्थियों ने लगभग 118 दिन धरना प्रदर्शन भी किया था| होमगार्ड अभ्यर्थियों के मामले को बड़कागांव की विधायक अंबा प्रसाद के द्वारा शुरू से ही पूर्ण कराने को लेकर कड़ा प्रयत्न किया गया है। उनके द्वारा झारखंड विधानसभा में प्रश्न भी किया गया| वे माननीय मुख्यमंत्री, मंत्री एवं संबंधित अधिकारियों पदाधिकारियों से लगातार इस मामले में संपर्क बनाई हुई है। इस बार मुलाकात के दौरान 10 दिनों के भीतर बैठक का समाधान करने का निर्देश दिया गया है|
इस अवसर पर विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि होमगार्ड अभ्यर्थियों के साथ न्याय हो, सफल अभ्यर्थियों की नियुक्ति प्रक्रिया पूर्ण की जाए। हर कदम पर होमगार्ड अभ्यर्थियों के साथ शुरू से ही खड़ी रही हूं और इसे अंजाम तक पहुंचाए बिना चुप नहीं बैठूंगी| इस मामले को लेकर माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की हूं, उन्होंने 10 दिनों के भीतर संबंधित अधिकारियों की बैठक कर मामले का हल निकालने को कहा है|
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button