लगभग 50,000 से एक लाख की आबादी वाले क्षेत्र को खराब सड़क से मिलेगी निजात-अंबा प्रसाद
झारखण्ड ब्यूरो उमेश सिन्हा
पतरातू/भुरकुंडा/भदानीनगर:- चिरप्रतिक्षित मतकमा चौक से पाली,साकी, चूटूपाली एनएच 33 तक कुल लंबाई 20.76 किलोमीटर एवं कोड़ी बाजार से चिकोर भाया सुदी पथ की कुल लंबाई 4.43 किलोमीटर सहित कुल 25.19 किलोमीटर सड़क का निर्माण कार्य अंततः शुरू होने वाला है| झारखंड राज्य राजमार्ग प्राधिकार के माध्यम से लगभग 25 किलोमीटर सड़क के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण, पुलों के निर्माण, भू अर्जन एवं यूटिलिटी शिफ्टिंग सहित लगभग 85 करोड की लागत से होगी| उक्त बातें स्थानीय विधायक अंबा प्रसाद ने सड़क निर्माण हेतु शिलान्यास सह भूमि पूजन करने के पश्चात संबोधन के दौरान दिन सोमवार को मतकमा चौक पर कहीं|
दिन सोमवार को उक्त सड़क निर्माण हेतु शिलान्यास विधायक अंबा प्रसाद के द्वारा हजारों की संख्या में मौजूद ग्रामीणों के बीच की गई| विधायक के पहुंचने पर पारंपरिक तरीके से झारखंडी वेशभूषा धारण कर महिला पुरुष ने ढोल मांदर के धुन के बीच नृत्य करते हुए स्वागत किया, इस दौरान विधायक को फूल माला पहना कर इस सड़क निर्माण का श्रेय देते हुए जोरदार अभिनंदन किया गया| विधायक ने सर्वप्रथम विधिवत पूजा पाठ करके नारियल फोड़ते हुए शीलापट अनावरण करके सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास की| इस दौरान पूरा मतकमा चौक अंबा प्रसाद जिंदाबाद के नारे से गुंजायमान रहा|
शिलान्यास स्थल के समीप बने सभा स्थल में विधायक को फुल एवं गुलदस्ता देकर बारी-बारी से उपस्थित लोगों ने अभिनंदन करते हुए आभार जताया| इस दौरान विधायक ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि चिरप्रतिक्षित मतकमा चौक से पाली,साकी, चूटूपाली एवं कोड़ी बाजार से चिकोर वाया सुदी पथ का कैबिनेट से मुहर लगने के बाद आज वह शुभ दिन आ गया है जब निर्माण कार्य शुरू हो रहा है अब बहुत जल्द 50,000 से एक लाख की आबादी वाले आसपास के क्षेत्रों को खराब सड़क से निजात मिलेगी एवं हो रहे परेशानियों से निजात मिलेगी| मौके पर मुख्य रूप से जिला परिषद सदस्य जयराम बेदिया, जेएमएम केंद्रीय सचिव संजू बेदिया, देवरिया पंचायत के मुखिया विकास कुमार नायक, पाली पंचायत के मुखिया रेखा देवी, चीकोर पंचायत के मुखिया सविता तुरी,सांकी पंचायत के मुखिया कोमिला देवी ने विधायक का जनता की ओर से आभार जताते हुए उनके ऐतिहासिक प्रयास पर धन्यवाद प्रेषित किया उन सभी लोगों ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार इतनी अच्छी सड़क बनने वाला है|
इस अवसर पर अंबा प्रसाद ने कहा कि विकास के मामले में बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र को नंबर वन बनाया जाएगा| क्षेत्र के हर एक हिस्से में बेहतर सड़क सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है, पर्यटन क्षेत्रों को विकसित, अधिक से अधिक सरकारी योजनाओं को धरातल पर उतारे जाने का कार्य किया जा रहा है| उन्होंने कहा कि मतकमा चौक से पाली,साकी, चूटूपाली एनएच 33 तक कुल लंबाई 20.76 किलोमीटर एवं कोड़ी बाजार से चिकोर भाया सुदी पथ की कुल लंबाई 4.43 किलोमीटर सहित कुल 25.19 किलोमीटर सड़क का चौड़ीकरण एवं मजबूती करण होने से उक्त क्षेत्र के हजारों लोगों को आवागमन में काफी सहूलियत होगी एवं घरेलू, कृषि और व्यवसायिक कार्यों में तेजी आएगी।उक्त सड़क की स्थिति काफी खराब थी, लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था और अब वह दिन जाने वाले हैं, लोगों को बेहतर सड़क सुविधा उपलब्ध होने वाली है| वहीं विपक्षियों पर निशाना साधते हुए विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि मेरे खिलाफ विपक्षियों के द्वारा अपशब्द इस्तेमाल किया जा रहा है क्योंकि उनके पास आप कोई मुद्दा नहीं रह गया है सिर्फ विरोध करना और मेरे द्वारा किए गए कामों का श्रेय लेना ही उनका काम बचा हुआ है, आने वाले समय में मेरे द्वारा विकास का कार्य और तेजी से किया जाएगा और मेरे द्वारा किए गए कार्यों से ही उनको माकूल जवाब दिया जाएगा| शिलान्यास कार्यक्रम के मद्देनजर सुबह 11:00 बजे से ही मतकमा चौक में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ देखी गई एवं बैंड बाजों के शोर से पूरा क्षेत्र गुंजायमान रहा|
ज्ञातव्य हो कि विधायक अंबा प्रसाद के द्वारा पथ निर्माण विभाग को भेजी गई अनुशंसा के पश्चात कई सड़कों का निर्माण का रास्ता साफ हुआ है। इस महत्वपूर्ण सड़क का निर्माण करवाने हेतु अंबा प्रसाद लगातार संबंधित विभाग से संपर्क में थी| मतकमा चौक से पाली,साकी, चूटूपाली एवं कोड़ी बाजार से चिकोर भाया सुदी पथ जिसकी स्थिति काफी जर्जर हो गई थी एवं लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था| लोगों की कठिनाइयों को ध्यान में रखते हुए विधायक ने इस मामले को लेकर लगातार माननीय मुख्यमंत्री, मंत्री और अधिकारियों से बात की थी। प्रस्तावित सड़क निर्माण हेतु कई महीनों से लंबित पड़े ग्रामीण कार्य विभाग से पथ निर्माण विभाग को सड़क हस्तांतरित करवाते हुए कैबिनेट की बैठक में स्वीकृति हासिल करवाई और अब शिलान्यास हो जाने के बाद निर्माण कार्य शुरू हो रहा है|
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button