मुख्यमंत्री पशुधन योजना के तहत पालू पंचायत के पाँच लाभुकों को दिया गया लाभ
ब्यूरो रिर्पोट झारखंड /उमेश सिन्हा
ग्राम पंचायत पालु मे मुख्यमंत्री पशुधन योजना के तहत पांच लाभुकों को लाभ मिला। जिसमे विमला देवी किरीगढ़ा,फूलमनी देवी किरीगढ़ा,गहनी देवी पालु, धनेश्वरी देवी पालु,राधा देवी किरीगढ़ा सभी को चार -चार बकरी एवं एक -एक बकरा का वितरण पालु मुखिया पानो देवी के द्वारा किया गया। जिन लाभुकों को इस योजना के तहत बकरा एवं बकरी दिया गया वे अत्यंत उत्साहित नजर आए और सरकार के इस योजना तथा मुखिया पानो देवी का आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि वैसे तो सरकार हर गरीब के लिए कुछ ना कुछ सोचती है और बहुत सारी योजनाओं को लाती है मगर हमारे पंचायत के मुखिया पानो देवी तथा पूर्व मुखिया गंगाधर महतो ने उन सारी योजनाओं को धरातल पर लाते हुए अपने पंचायत में विकास के कार्य किए हैं तथा हर जरूरतमंद को उनके हिसाब से इन योजनाओं का लाभ दिलाया है। हम सभी ग्रामीण उनका तहे दिल से आभार व्यक्त करते हैं। इस कार्यक्रम मे मुख्यरूप से वेंडर परमानन्द कुमार, विमलेश कुमार सरजून महतो, सुरेन्द्र महतो उपस्थित थे l
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button