समस्त जन संगठन सहयोग कर क्लीन इंडिया अभियान को सफल बनाये : डॉ रणधीर
ब्यूरो की रिपोर्ट
राँची. आज एन एच् आर सी सी बी , नेहरू युवा केन्द्र संगठन झारखंड ईकाई राँची , एन एस एस , साईं व अन्य के तत्वावधान में आज मोराबादी स्थित बापु वाटिका से मेगा क्लीन इंडिया 2 का आगाज़ किया गया । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राँची के विधायक सी पी सिंह एवं विशिस्ट अतिथि के रूप में नेहरु युवा केन्द्र राज्य निदेशक हन्नी सिन्हा ,एन एच आर सी सी बी राष्ट्रीय अध्य्क्ष डॉ रणधीर कुमार उपस्थित रहे । इस अभियान के अंतर्गत सर्वप्रथम मोराबादी में बापु प्रतिमा का सफाई एवं माल्यार्पण किया गया साथ ही मोराबादी परिसर का साफ सफाई किया गया । इस अभियान को संबोधित करते हुए राँची के विधायक सी पी सिंह ने कहा कि हम सभी को स्वच्छ भारत बनाने हेतु कृतसंकल्पित होने की जरूरत है सिर्फ स्वच्छता के संकल्प से हम स्वच्छ भारत कल्पना नही कर सकते इसके लिए हैं कृतसंकल्पित होने की जरूरत है और इसे बेहतर करने की ज़रूरत है । इस दौरान राज्य निदेशक हन्नी सिन्हा ने कहा कि 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक क्लीन इंडिया 2 अभियान चलाया जा रहा है इसके अंतर्गत मेगा अभियान चलाया जा रहा है जिसमे एक जिला में लगभग 2500 स्वयं सेवक निश्वार्थ रूप से कचड़ा सिंगल यूज़ प्लास्टिक को कलेक्ट कर रहे हैं एवं इस अभियान को सफल बना रहे हैं । एन एच आर सी सी बी राष्ट्रीय अध्य्क्ष डॉ रणधीर कुमार ने सभी जन संगठन से सहयोग की अपील की है ताकि सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना का घर घर तक प्रसार हो एवं यह एक सफल कार्यक्रम बने ,एन एच आर सी सी बी इस प्रकार की पहल में हमेशा साथ है । इस अभियान का संयोजन जिला में सर्वेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि गैर सरकारी एवं शासकीय विभागों को संयुक्त रूप से सहयोग कर इस अभियान को जन जन का कार्यक्रम बनाने की अपील की है । इस मेगा अभियान को सफल बनाने में एन एच आर सी सी बी , मारवाडी अमलुणी एसोसिएशन ,भारत ज्योति युवा संगठन , एन एस एस, साई , खेल संस्कृति एवं युवा कल्याण विभाग के सैकड़ों युवाओं का सहयोग रहा एवं 200 किलो प्लास्टिक कचड़ा इकट्ठा कर नगर निगम के यार्ड में डिस्पोज़ किया गया ।इस दौरान एन एच आर सी सी बी राष्ट्रीय सचिव मनोज कुमार समेत सैकडों लोग उपस्थित रहे ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button