मलाजखंड में बीजेपी ने मारी बाजी, बैहर में एक कदम दूर।जिले के नगरीय निकायों से कांग्रेस का हुआ सूपड़ा साफ।
मलाजखंड नपा में भी बनेगी भाजपा की नगर सरकार, बैहर नगरपरिषद में भी भाजपा के जीते 7 पार्षद।
गत २७ सितम्बर को जिले आदिवासी क्षेत्र में नगरपालिका मलाजखंड एवं नगर परिषद में पार्षद पद के लिए मतदान किया गया था। जिसका चुनाव परिणाम शुक्रवार ३० सितम्बर को आ गये है, इस चुनावी परिणाम में दोनों जगह भाजपा आगे रही है। । वर्तमान में हुए नगर पालिका व नगर परिषद के हुए चुनाव में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी है और अपना कब्जा जमाने में कामयाब भी रही है। जिले के 6 निकायों की बात करें तो 4 में भाजपा को बहुमत मिला है। एक में वह सबसे बड़ी पार्टी है। एक निकाय में निर्दलीय की सरकार है। जिले के नगरीय निकायों से कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया है।
27 सितंबर को हुए बैहर व मलाजखंड नगर परिषद के मतदान का परिणाम 30 सितंबर को आया। जिसमें मलाजखंड नगर परिषद में 13 सीट जीत कर बीजेपी ने कब्जा जमा लिया। वही कांग्रेस का लगभग सूपड़ा ही साफ हो गया। कांग्रेस को 08 सीट पर संतोष करना पड़ा वही निर्दलीय प्रत्याशी यो ने 03 सीट पर कब्जा किया। मलाजखंड नगर परिषद को जीत कर बीजेपी फुले नही समा रही है। बीजेपी नेता इस जीत को आने वाले विधानसभा चुनाव से जोड़कर देख रहे हैं।
बैहर में सात सीट जीत कर सबसे बड़ी पार्टी बनी है।पूर्ण बहुमत से केवल एक सीट दूर है जो शायद बीजेपी के लिए कोई मुश्किल नही है। यहां पर भी बीजेपी को एक सीट की दरकार है जो निर्दलीय उम्मीदवार पूरा कर सकते हैं। बहरहाल दोनों नगर परिषद में बीजेपी समर्पित उमीदवारो ने बम्पर जीत हासिल किया है जिससे पार्टी काफी खुश नजर आ रही है।
छः नगर निकायों से कॉंग्रेस साफः जिले में छः नगर निकायों से कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया है। जिससे कांग्रेसियों में काफी हताशा भी देखी जा रही है। चार नगर निकायों में तीन पर बीजेपी और एक पर निर्दलीय ने पहले से कब्जा कर रखा था अब दो नगर निकायों पर बीजेपी ने परचम लहराया है जिससे स्थानीय नेताओं एवं समर्थकों में काफी उत्साह है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button