सीसीएल कर्मी को ड्यूटी के दौरान आया पक्षाघात का अटैक ,बेहतर इलाज के लिए रेफर किए गए नयीसराय अस्पताल
झारखण्ड ब्यूरो उमेश सिन्हा
गिद्दी :गिद्दी सी परियोजना में कैटेगरी 2 के पद पर कार्यरत मजदूर विजय कुमार अपने ड्यूटी पर कार्यरत थे.उस समय उनके द्वारा शॉवेल मशीन का नट टाइट (कसा)किया जा रहा था कि अचानक उन्हें पैरालायसिस का अटैक आया और वे गिर गए.उन्हें एम्बुलेंस से तुरंत गिद्दी अस्पताल पहुंचाया गया.जहां से बेहतर उपचार के लिए विजय कुमार को केंद्रीय अस्पताल नईसराय भेजा गया है. उक्त घटना की जानकारी मिलते ही कोल फिल्ड मजदूर यूनियन के क्षेत्रीय सचिव पुरुषोत्तम कुमार पांडेय अस्पताल पहुंचकर विजय कुमार का हाल चाल जाना. और प्रबंधन से अच्छे से अच्छा इलाज करवाने की मांग की है.खबर लिखे जाने तक उनका इलाज जारी है.
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button