लोहा चोरी एवं खरीद मामले में 12 अभियुक्तों पर किया गया केस दर्ज चार को भेजा गया जेल
झारखण्ड ब्यूरो/उमेश सिन्हा
पतरातू,बासल एवं आसपास के क्षेत्र में इन दिनों चोरी की घटनाओं में हुई है बेतहाशा बढ़ोतरी, बासल थाना प्रभारी सैनिक सामड ने कहा क्षेत्र से चोरी की घटनाओं को खत्म करना हमारा मुख्य उद्देश्य, अपराध के प्रति हमारा जीरो टॉलरेंस रहेगा
थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए अपराधियों के द्वारा स्वीकारोक्ति में कहा गया कि आसपास क्षेत्र से चोरी कर लोहे के सामान हम सोनी खान को बेचते हैं उन्होंने आगे कहा कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए हम हर कदम उठाएंगे चोरी तथा अन्य अपराधों पर रोकथाम करना पुलिस की जिम्मेवारी है
बासाल थाना प्रभारी सैनिक सामड ने बताया कि बीते दिनांक 27/09/ 2022 को रात्रि करीब 11:00 बजे पीवीयूएन के सीआईएसएफ यूनिट के गश्ती दल के द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि 10 से 15 अज्ञात अपराध कर्मियों के द्वारा एनटीपीसी कंपनी पतरातू से लोहा चोरी कर बासल थाना के अंतर्गत रसदा जयनगर के रास्ते होते हुए ले जाया जा रहा है। उक्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए थाने में उपस्थित सा.अ. नी. अखिलेश कुमार एवं सशस्त्र बल के साथ बताए गए स्थान जयनगर रसदा के सड़क के किनारे स्थित जिंदल कंपनी के बाउंड्री के पास पहुंचे तो देखा कि 10 से 15 अज्ञात अपराध कर्मियों के द्वारा सड़क किनारे स्थित एक मकान में जंगल के रास्ते से लोहा लाकर इकट्ठा किया जा रहा है। सड़क के दोनों छोर से एक तरफ सीआईएसएफ की गश्ती दल की टीम तथा दूसरी तरफ से बासल पुलिस की गश्ती दल को आता देखकर अपराध कर्मी जंगल झाड़ी में भागने लगे उसी क्रम में वहाँ पर उपस्थित सशस्त्र बल के द्वारा एक व्यक्ति को पकड़ लिया गया एवं अन्य अपराधी जंगल झाड़ और अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे। पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम दिलीप सोनार उम्र 50 वर्ष, पिता नागेश्वर सोनार ग्राम जयनगर थाना पतरातु बताया। उसने आगे अपने स्वीकारोक्ति बयान में कहा कि हमारे साथ बॉबी करमाली उर्फ 1.अजय करमाली उम्र 25 वर्ष पिता महेंद्र करमाली, 2.राजकुमार करमाली उर्फ गोपी करमाली उम्र 32 वर्ष पिता विजय करमाली 3. कपिल करमाली उम्र 28 वर्ष पिता श्यामलाल करमाली 4.मलटू मुंडा उम्र 25 वर्ष पिता भुनेश्वर मुंडा 5.मंतोष मुंडा उम्र 28 वर्ष पिता बैजनाथ मुंडा 6.राजेंद्र सोनी उम्र 45 वर्ष पिता स्वर्गीय धनेश्वर शाह 7.मनोज मुंडा उम्र 34 वर्ष पिता स्वर्गीय पति मुंडा 8.सिकंदर मुंडा उम्र 27 वर्ष पिता रमेश मुंडा 9.बुटन करमाली उम्र 40 वर्ष पिता शिबू करमाली 10.पवन मुंडा उम्र 23 वर्ष पिता राजू मुंडा सभी ग्राम बलकुदरा थाना बासल जिला रामगढ़ के रहने वाले हैं। स्वीकारोक्ति में पकड़े गए अभियुक्तों के द्वारा यह बात स्वीकार की गई कि आसपास के क्षेत्र से लोहे की चोरी कर हम सभी लोग चोरी का सामान सोनी खान के पास बेचते हैं जो कबाड़ी का व्यापार करते हैं। पकड़े गए व्यक्ति के निशानदेही पर आसपास के ईलाके एवं उक्त मकान के कमरे की तलाशी ली गई। उक्त स्थान से लोहे की बनी हुई 1.टेंशन बार 6 पीस लगभग 8 फीट लंबाई 2.डबल एंगल 06 पीस लम्बाई 5 फीट .3 चकई प्लेट 5 पीस 4. नट 10.6 ग्रेड 93 पीस 5. पिन 01 पीस गोलाई 6 इंच 6. पाइप 1 इंच का 8 पीस इसकी लंबाई करीब 20 फीट सभी लोहे की कुल वजन करीब 2.3 टन लोहे बरामद की गई। अपराध कर्मियों का नाम पता सत्यापन कर उन्हें थाना वापस लाया गया। इस प्रकार पकड़े गए दिलीप सोनार एवं अन्य भागे अपराधकर्मियों के द्वारा चोरी एवं चुराई संपत्ति को छिपाने या निपटाने के लिए धारा 413/414/34भा. द. वि. के तहत केस दर्ज किया गया। उक्त आरोप के लिए अभियुक्त दिलीप सोनार, बॉबी करमाली उर्फ अजय करमाली, गोपी करमाली, कपिल करमाली, मल्टू मुंडा, सोनी खान, संतोष मुंडा, राजेंद्र सोनी, मनोज मुंडा, सिकंदर मुंडा एवं बुटन करमाली तथा पवन मुंडा को आरोपित किया गया
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button