
अरगड्डा क्षेत्रीय कार्यसमिति की बैठक महाप्रबंधक कार्यालय में संपन्न
झारखण्ड ब्यूरो/उमेश सिन्हा
गिद्दी :सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ अरगड्डा क्षेत्रीय कार्यसमिति की बैठक महाप्रबंधक कार्यालय गेस्ट हाउस में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता अवधेश कुमार उपाध्याय, संचालन क्षेत्रीय सचिव मदन कुमार ने किया।इस बैठक में मुख्य रूप से सीसीएल सीकेएस के महामंत्री संजय कुमार चौधरी उपस्थित थे. साथ ही सीसीएल सेफ्टी बोर्ड के सदस्य शशि भूषण सिंह उपस्थित थे। इस अवसर पर बरकासयाल के शम्भु कुमार भी उपस्थित थे। महाप्रबंधक से मुलाकात कर क्षेत्र की कुछ मुख्य समस्याओं से अवगत कराया।श्री चौधरी ने कहा कि आज कंपनी संक्रमण के दौर से गुजर रहा है। कंपनी के उत्पादन में हमारी भागीदारी कम करने की साजिश की जा रही है। कंपनी निजी हाथों में जा रही है।आउटसोर्सिंग से सारा काम करवाया जा रहा है। आउटसोर्सिंग से भी खतरनाक योजना कंपनी ला रही है।पब्लिक सेक्टर के निजीकरण का विरोध भारतीय मजदूर संघ करेगी। 17 नवंबर को भारतीय मजदूर संघ द्वारा दिल्ली में आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने अधिक से अधिक संख्या में दिल्ली कुछ करने को कहा गया. ताकि हमलोग अपनी चट्टानी एकता का परिचय देकर अपने अस्तित्व को बचाने का काम किया जा सके। इस बैठक में प्रवीण सिंह, अखिलेश्वर सिंह, दीपक कुमार, जयराज तिवारी, मनोज पाल, शिवशंकर कुमार, सुनील कुमार, रोहित लाल , मो मुख्तार, मो साजिद, तौहीद आलम, दिनेश यादव, शम्भू कुमार, संतोष कुशवाहा, संतोष राम आदि लोग उपस्थित थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button