
जर्जर एवं खतरों से भरा प्रखंड सह अंचल कार्यालय, रामगढ़ का उपायुक्त ने निरीक्षण के बाद कहा
झारखण्ड ब्यूरो /उमेश सिन्हा
रामगढ़ रामगढ़ के उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा: गुरुवार को रामगढ़ के प्रखंड कार्यालय पहुंची और प्रखंड एवं अंचल कार्यालय के प्रत्येक रूम का उन्होंने निरीक्षण किया। बताते चलें कि प्रखंड सह अंचल कार्यालय में 13 कमरे बने हुए हैं और ज्यादातर जर्जर स्थिति में पहुंच चुकी है ।बरसात के मौसम में फाइलों के नष्ट होने की संभावना ज्यादा रहती है। साथ ही साथ अधिकारी एवं कर्मचारी का जीवन भी सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक खतरों से भरा रहता है। उपायुक्त ने इस स्थिति को समझी और भवन अभियंता की टीम के साथ रामगढ़ प्रखंड सह अंचल कार्यालय पहुंची और निरीक्षण के बाद उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि तत्काल प्रखंड सह अंचल कार्यालय के अधिकारियों कर्मियों एवं समस्त फाइलो को अनुमंडल कार्यालय में शिफ्ट किया जाएगा और प्रखंड भवन का निर्माण होने तक अनुमंडल कार्यालय में ही शिफ्ट होगा। निष्कर्ष के तौर पर उन्होंने कहा कि 15 दिनों के अंदर इस पर बैठक कर निर्णय लिया जाएगा। बताते चलें कि यह भवन 1962 की बनी हुई है और इतने दिनों से खड़ी है जो जर्जर स्थिति में पड़ी हुई है ।इसके पहले भी टीम के द्वारा निरीक्षण किया गया, प्राक्कलन भी बनाया गया, राज्य सरकार को भेजा गया, लेकिन सरकार की तरफ से कोई भी इस पर कार्रवाई नहीं हुई। इस दौरान उन्होंने कार्यालय के विभिन्न हिस्सों से हो रहे पानी के रिसाव व भवन की जर्जर अवस्था का जायजा लिया।
कार्यालय में संधारित किए जाने वाले विभिन्न दस्तावेजों व उपकरणों की सुरक्षा एवं प्रतिदिन बड़ी संख्या में आम जनों के कार्यालय में आने एवं उन्हें होने वाली परेशानियों के मद्देनजर उपायुक्त ने प्रखंड सह अंचल कार्यालय को अनुमंडल भवन में शिफ्ट करने का आपस में चर्चा करने के बाद निर्देश दे दिए
इस दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी सह नजारत उप समाहर्ता, प्रखंड विकास पदाधिकारी रामगढ़, अंचल अधिकारी रामगढ़, जिला नियोजन पदाधिकारी, सहायक अभियंता भवन प्रमंडल रामगढ़, मार्केटिंग पदाधिकारी रामगढ़ सहित अन्य उपस्थित थे
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button